Monday , May 20 2024

पंजाब चुनाव : अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे कैप्टन अमरिंदर, सीटों के बंटवारे पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली। पंजाब चुनाव से पहले बीजेपी संग गठबंधन का ऐलान कर चुके पंजाब लोक कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।

सीएम योगी ने गुरूद्वारे पहुंचकर टेका मत्था , कहा- ‘साहिबजादा दिवस’ सदैव प्रेरणा देता रहेगा

सीटों के बंटवारे को लेकर हो सकती है चर्चा

दोनों पार्टियों ने गठबंधन का ऐलान तो इसी माह किया है लेकिन अभी तक सीट बंटवारे को लेकर कोई पुख्ता योजना नहीं है। माना जा रहा है कि, कैप्टन और शाह की इस मुलाकात में सीटों के बंटवारे पर चर्चा हो सकती है।

कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ रहे कैप्टन

पंजाब विधानसभा में कुल 117 सीटें हैं। बीजेपी अब तक राज्य में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ती आ रही थी। हालांकि, बीते साल कृषि कानूनों के मुद्दे पर यह गठबंधन टूट गया था। ऐसे में बीजेपी पंजाब में अपने संगठन को और मजबूत करने में जुटी हुई है। वहीं कैप्टन भी कांग्रेस से अलग होकर यह चुनाव लड़ रहे हैं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- भाजपा की कुनीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था चरमराई

सीटों को लेकर नहीं हुई थी कोई चर्चा

इसी माह 17 तारीख को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात के बाद गठबंधन का ऐलान किया था। उस समय भी कैप्टन ने कहा था कि, शेखावत के साथ सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई लेकिन कोई आखिरी फैसला नहीं हो पाया था।

Check Also

एफएसएसएआई की चेतावनी, फलों को पकाने के लिए ‘कैल्शियम कार्बाइड’ का न करें उपयोग

देश के खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई ने खाद्य व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को सख्त चेतावनी …