Wednesday , November 6 2024

पीएम मोदी 25 मई को गाजीपुर में भरेंगे हुंकार

गाजीपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्साशी पारसनाथ राय के समर्थन में पीएम मोदी 25 मई को आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वे मंच से मतदाताओं को साधेंगे।

चार सौ पार के लक्ष्य को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ रही भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार तेज कर दिया है। अब इसे और गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को चुनावी सभा करने आ रहे हैं। जनपद में 2014 से लेकर अब प्रधानमंत्री पांचवीं बार आएंगे।

गाजीपुर सीट को लेकर इस बार प्रमुख राजनीतिक पार्टियों में कांटे की टक्कर है। इसी क्रम में पार्टी स्तर से बड़े नेताओं की चुनावी सभाएं कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जो संगठन के स्तर से स्वीकृत हो गया है। अब 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा करने आएंगे।

पीएम मोदी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को जिले में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Check Also

IPhone रिसीव किया…पैसे न देने पड़े इसलिए डिलीवरी बॉय मार दिया, जानें कहां अंजाम दी गई वारदात?

Lucknow Man killed Delivery Boy for iPhone: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वैसे तो सूबे की …