Friday , October 18 2024

बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग, सीएम योगी मौजूद

Bahraich Accused Encounter: बहराइच में हुई हिंसा के आरोपियों का गुरुवार को एनकाउंटर कर दिया गया। इसमें एक आरोपी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Bahraich Accused Encounter: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा के दो आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। आरोपी सरफराज और तालिब नेपाल भागने की फिराक में थे। आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ बहराइच के नानपारा में हुई। सरफराज और तालिब इसमें घायल हो गए। सरफराज की हालत नाजुक बताई जा रही है।

इस एनकाउंटर के बाद लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग शुरू हो गई है। ये मीटिंग एडीजी मुख्यालय में चल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ को बहराइच मामले में जानकारी दी जा रही है। इस मामले में कुल 5 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि महराजगंज में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के केस में आज बहराइच पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम मोहम्मद फहीम (नामजद), मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज (नामजद), अब्दुल हमीद (नामजद) और मोहम्मद अफजल हैं।

Check Also

फिर चढ़ेगा UP का सियासी पारा, थोड़ी देर में होगा उपचुनाव की तारीखों का एलान; क्यों खाली हुईं थी ये 10 सीटें

  उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान …