सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह पर प्लेइंग 11 में उतरे शुभमन गिल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। गिल को सिर्फ 20 रन के स्कोर पर नाथन लायन ने चलता किया।
Shubman Gill IND vs AUS: सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भी भारतीय टीम के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा। पांचवें टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किए गए शुभमन गिल भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। गिल ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वह सिर्फ 64 गेंदें खेलने के बावजूद अपना विकेट फेंककर चलते बने। गिल को आउट करने की खातिर कंगारुओं ने ऐसा मास्टर प्लान बुना, जिसमें भारतीय बल्लेबाज ना चाहते हुए भी फंस गया। गिल को पवेलियन भेजने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी शर्मनाक हरकत पर उतर गए और उन्होंने युवा बैटर को उकसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
कंगारुओं की शर्मनाक हरकत
दरअसल, शुभमन गिल क्रीज पर सेट नजर आ रहे थे और 20 रन बना चुके थे। कोहली और गिल के बीच एक साझेदारी पनप रही थी। गिल का ध्यान भंग करने के लिए कंगारुओं ने मास्टर प्लान बनाया। स्लिप में फील्डिंग कर रहे स्टीव स्मिथ ने शुभमन को स्लेज करना शुरू किया। इसके बाद लेग स्लिप में खड़े मार्नस लाबुशेन भी स्मिथ का साथ देने लग गए। गिल अगली गेंद खेलने के लिए अपना समय ले रहे थे और इसको लेकर ही स्मिथ-लाबुशेन ने तंज कसना शुरू कर दिया।
अब भारतीय बल्लेबाज को कंगारू टीम के इन दो प्लेयर्स का यह रवैया बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने भी जवाब दिया। गिल स्मिथ के बर्ताव से आगबबूला हो गए और बस यहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्लान सफल हो गया। नाथन लायन के हाथ से निकली अगली ही बॉल को गिल ने आगे बढ़कर डिफेंस करने का प्रयास किया, लेकिन बॉल उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्मिथ के हाथों में ही समां गई। लाबुशेन और स्मिथ द्वारा की गई स्लेजिंग से परेशान होकर शुभमन अपना विकेट गंवा बैठे।
185 पर सिमटी पूरी टीम
सिडनी टेस्ट में भारत की पूरी टीम महज 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल महज 10 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। वहीं, केएल राहुल सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। शुभमन गिल को नाथन लायन ने पवेलियन की राह दिखाई। विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद से छेड़छाड़ करने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। कोहली सिर्फ 17 रन बना सके। ऋषभ पंत ने कुछ दमदार शॉट्स खेले, लेकिन 40 रन बनाने के बाद वह अपना विकेट तोहफे के तौर पर देकर चलते बने। नीतीश रेड्डी को बोलैंड ने बिना खाता खोले पवेलियन भेजा, तो सुंदर और जडेजा भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।