India W vs West Indies W 3rd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे मैच में दीप्ति शर्मा ने 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। एक बड़ा कारनामा करने वाली दीप्ति पहली भारतीय महिला गेंदबाज बन गईं हैं।
India W vs West Indies W 3rd ODI: वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की स्पिन गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मैच में दीप्ति ने गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए।
6 विकेट लेकर रच दिया इतिहास
इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। खासकर दीप्ति ने जिस तरह से गेंदबाजी की उसके चलते वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 162 रन पर सिमट गई थी। दीप्ति ने गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में महज 31 रन देकर 6 विकेट चटकाए। वनडे क्रिकेट में ये दीप्ति का तीसरा पांच विकेट हॉल था।
जिसके चलते अब दीप्ति वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गईं हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज झूलन गोस्वामी, नीतू डेविड और एकता बिष्ट के नाम था, जिन्होंने 2 बार ये कारनामा करके दिखाया था। दीप्ति ने महज 98 वनडे मैचों में ये कारनामा करके दिखाया है।
163 रन पर सिमट गई थी वेस्टइंडीज
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 38.5 ओवर में महज 162 रन पर ढेर हो गई थी। वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए चिनेल हेनरी ने सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा शेमाइन कैंपबेल ने 46 रन बनाए थे। वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा रेनुका सिंह ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9.5 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।