Wednesday , November 6 2024

Kangana Ranaut ने ट्रंप की तस्वीर शेयर कर लिखी ये पोस्ट, अगर मैं अमेरिकन होती तो…

Kangana Ranaut Support Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर रुझान आने शुरू हो गए हैं। इस बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रिजल्ट आने से पहले ट्रंप की तस्वीर शेयर की है। साथ ही एक खास कैप्शन के साथ उन्हें अपना समर्थन दिया है।

Kangana Ranaut Support Trump: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही रेस में हैं। रिजल्ट आने में अभी कुछ वक्त बाकी है लेकिन शुरुआती नतीजे आने लगे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने हिंट दे दिया है कि कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप दोनों में से वह किसे सपोर्ट कर रही हैं।

बता दें कि कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर शेयर की है। साथ ही कहा है कि अगर वह अमेरिकन होतीं तो उस व्यक्ति को वोट देतीं जिसे गोली लगी। वह फिर खड़ा हुआ और अपना भाषण जारी रखा।

कंगना ने ट्रंप को किया सपोर्ट

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। अपनी पोस्ट में कंगना ने लिखा, ‘अगर मैं अमेरिकी होती, तो मैं उस व्यक्ति को वोट देती जिसे गोली लगी थी, उसने चकमा दिया, उठकर खड़ा हुआ और अपना भाषण जारी रखा। टोटल किलर।’

बता दें कि पिछली 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर में डोनाल्ड ट्रंप की एक रैली थी। रैली के दौरान ही ट्रंप के ऊपर हमला हुआ था। इसी रैली की एक तस्वीर को कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।

ओरी समेत ये स्टार्स भी सपोर्ट में

बता दें कि सिर्फ कंगना रनौत नहीं हैं जो रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना समर्थन दे रही हैं। उनके अलावा बॉलीवुड के फेवरेट स्टार ओरी, पूर्व टीवी रियलिटी स्टार एम्बर रोज और फेमस सिंगर जेसन एल्डियन भी डोनाल्ड ट्रंप को फुल सपोर्ट कर रहे हैं। इसके अलावा अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के समर्थन में कई हॉलीवुड सिंगर हैं। इनमें फेमस सिंगर लेडी गागा, बियॉन्से और टेलर स्विफ्ट के नाम शामिल हैं।

उनके अलावा हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज भी कमला हैरिस को यूएस का राष्ट्रपति बनते हुए देखना चाहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कई राज्यों में हुए चुनाव को लेकर काउंटिंग लगातार जारी है। वहीं अमेरिकी मीडिया समूह फॉक्स न्यूज की तरफ से घोषणा की गई है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं। उनकी जीत लगभग तय है।

 

Check Also

कनाडा में मंदिरों पर हमले को लेकर भारतीय दूतावास ने जताई नाराजगी, बताया कैसे की लोगों की मदद?

Indian Embassy Canada: भारतीय दूतावास ने कनाडा के मंदिरों में भारतीय भक्तों से हाथापाई पर …