Tuesday , October 22 2024

महाराष्ट्र: नांदेड़ में धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद 2000 लोग बीमार

पुलिस का कहना है कि इन मामलों के सामने आने के बाद पहले 150 लोगों को नांदेड़ के लोहा के उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, बाद में अन्य लोगों को भी इसी तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने लगीं।

महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित एक गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद लगभग दो हजार लोगों के बीमार होने की खबर सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, लोहा तहसील क्षेत्र के कोश्तवाड़ी गांव में मंगलवार को धार्मिक उपदेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यहां शाम करीब पांच बजे स्थानीय लोगों के साथ आसपास के गांवों के लोगों ने साथ में खाना खाया था। हालांकि, बुधवार सुबह इन सभी लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी।

पुलिस का कहना है कि इन मामलों के सामने आने के बाद पहले 150 लोगों को नांदेड़ के लोहा के उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, बाद में अन्य लोगों को भी इसी तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने लगीं। इसके बाद 870 मरीजों को शंकरराव चव्हाण शासकीय वैद्यकीय महाविद्यायल सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया। स्थिति को देखते हुए जरूरत पड़ने पर नांदेड़ के सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल में और भी बिस्तरों की व्यवस्था की गई है।

अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए मरीजों के सैंपल्स लिए जा चुके हैं। प्रभावित गांवों में सर्वेक्षण के लिए पांच टीमें तैनात की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि मरीजों की हालत स्थिर है और उपचार के बाद उन्हें घर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Check Also

न घर, न गाड़ी; सिर्फ 30 हजार कैश…जानें कितनी संपत्ति की मालकिन हैं दिल्ली की CM आतिशी?

Delhi New CM: भारत की राजधानी नई दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। अरविंद केजरीवाल …