Friday , May 17 2024

Good News : कोरोना एक्टिव केस की टॉप-10 सूची से बाहर आया भारत, देश में टीकाकरण 98.67 करोड़ के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी नियंत्रण में हैं। वहीं देश में कोरोना टीकाकरण तेजी से जारी है। देश भर में अब तक 98.67 करोड़ से अधिक कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं।

बारिश से हाहाकार : कुमाऊं में बाढ़ जैसे हालात, रामगढ़ में फटा बादल, अलग-अलग जगहों पर कई लोगों की मौत

अब तक देश में इतने टीके लगाए गए

देशभर में पिछले 24 घंटों में 87,41,160 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही देश में कुल 98,67,69,411 टीके लगाए गए हैं।

पिछले 24 घंटे में मिले 13,058 नए मरीज

देश में पिछले 24 घंटे में 13,058 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं। इसमें से सिर्फ केरल में 6,676 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48,60,997 हो गई।

शरद पूर्णिमा : भगवान श्रीकृष्ण ने की थी महारासलीला, इस दिन चंद्रमा से बरसता है अमृत

कोरोना की टॉप टेन सूची से भारत बाहर

वहीं कोरोना की टॉप टेन सूची से भारत बाहर आ गया है. देश में सक्रिय मामले 2 लाख से नीचे आ गए हैं और वर्तमान में 1,83,087 है, जो अब मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। वर्तमान में सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.54 प्रतिशत है।

शाहजहांपुर में वकील की हत्या का मामला : यूपी बार काउंसिल ने की ये मांग, पीड़ित परिवार को मिले 50 लाख की आर्थिक मदद

देश में रिकवरी दर 98.14 प्रतिशत

इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 19,470 रोगियों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,34,58,801 हो गई है। इससे रिकवरी दर 98.14 प्रतिशत पर पहुंच गई है। रिकवरी रेट इस समय मार्च 2020 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर है।

पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.36 प्रतिशत है

पिछले 24 घंटों में 11,81,314 टेस्ट किए गए हैं। देश भर में कुल मिला कर अबतक 59.31 करोड़ से अधिक जांच की जा चुकी है। इससे साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.36 प्रतिशत है जो पिछले 116 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।

बंग्लादेश SC में वकील विनीत जिंदल ने दाखिल की याचिका, हिंदुओं की सुरक्षा किए जाने की मांग

Check Also

यूजीसी: भारतीय सर्वेक्षण विभाग की ओर से तैयार भारत के नक्शे का ही करें इस्तेमाल

देश के त्रुटिपूर्ण और गलत नक्शों के प्रकाशन के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालय …