बस्ती। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने डेंगू मरीजों को तलाशने के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को हरी झंडी दिखा दी है. बता दें कि, बस्ती में सीएम योगी ने संचारी रोग नियंत्रत्रण व दस्तक अभियान का शुभारंभ किया.
Good News : कोरोना एक्टिव केस की टॉप-10 सूची से बाहर आया भारत, देश में टीकाकरण 98.67 करोड़ के पार
इस अभियान के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर डेंगू के मरीजों की पहचान करेगीं. बस्ती के आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिजनों को सरकार पचास हजार रुपये मुआवजा देगी. इसकी कार्यवाही चल रही है.
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जेई-एईएस और अन्य संचारी बीमारियों के रोकथाम में अभियान की महत्ता को समझाते हुए सीएम ने कहा कि, संचारी रोग के लिहाज से पंद्रह नवंबर तक का समय बेहद अहम है. इस दौरान सावधानी बरत कर रोगों से बचा जा सकता है.
बारिश से हाहाकार : कुमाऊं में बाढ़ जैसे हालात, रामगढ़ में फटा बादल, अलग-अलग जगहों पर कई लोगों की मौत
आगे उन्होंने कहा कि, संचारी रोग मौसमी बीमारी कुछ समय मे अपना दुष्परिणाम छोड़ जाती है. इसलिए यह समय सतर्कता का है. यही कारण है कि, प्रदेश सरकार संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाती है.
शरद पूर्णिमा : भगवान श्रीकृष्ण ने की थी महारासलीला, इस दिन चंद्रमा से बरसता है अमृत
आज हम संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ बस्ती से कर रहे हैं क्योंकि बस्ती ने बेहतर अभियान चला कर नियंत्रण पाया है.
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने भी संबोधित किया. इस मौके पर उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान, सांसद हरीश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, सदर विधायक दयाराम चौधरी, विधायक कप्तानगंज सीएस सीपी शुक्ला, विधायक महादेवा रवि सोनकर, विधायक रुधौली संजय प्रताप जायसवाल, विधायक हर्रैया अजय सिंह व अन्य मौजूद रहे.