Tuesday , October 22 2024

Bank Holidays: त्योहारों के चलते इस महीने इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली। ये खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है. क्योंकि इस महीने अक्टूबर में त्योहारों के चलते बैंक बंद रहेंगे।

शारदीय नवरात्र : चैनल हेड बृजमोहन सिंह ने किया सुंदरकांड का आयोजन

कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

बता दें कि, इस महीने अक्टूबर में नवरात्र, दशहरा समेत में कई सारे त्योहार हैं. इसी क्रम आज से अलग-अलग शहरों में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.

अक्टूबर महीने में 21 छुट्टियां है- RBI

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, अक्टूबर महीने में 21 छुट्टियां है. इस दौरान भारत के कई शहरों में लगातार भी बैंक बंद रहेंगे. आपको बता दें कि, इस 21 दिन की छुट्टी में साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं.

यूपी का ये जनादेश…आ रहे हैं अखिलेश, 12 अक्टूबर से सपा की ‘विजय रथ यात्रा’, अखिलेश ने सरकार पर बोला हमला

RBI गाइडलाइंस के अनुसार, रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.

लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

इन छुट्टियों के क्रम में आज से देश के अलग-अलग शहरों में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि आपको बता दें कि देश भर के सभी बैंक 21 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि RBI की तरफ से तय की गई छुट्टियां कुछ क्षेत्रीय त्योहारों पर भी निर्भर होती है.

लखीमपुर खीरी हिंसा में क्यों हो रही है अंकित दास की तलाश, यूपी पुलिस ने कई ठिकानों पर मारा छापा

यानी कुछ छुट्टियां महज कुछ राज्यों के लिए ही होती है बाकी अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे. इतना ही नहीं आप जान लीजिए कि कुछ स्थानों पर अगले महीने बैंक लगातार पांच दिन भी बैंक रहेंगे.

त्योहारों के चलते बैंक कर्मियों की छुट्टी

आज सेकेंड शनिवार होने की वजह से देश भर में बैंक बंद है. इसके साथ ही कल इतवार की छुट्टी है. इसके बाद, महासप्तमी, महाअष्टमी और दशहरा की वजह से भी बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी. अक्टूबर महीने की आखिरी छुट्टी 31 तारीख को रहेगी।

कांशीराम पुण्यतिथि: मायावती बोलीं- सरकार बनी तो बदले की भावना से रोकी नहीं जाएंगी सरकारी योजनाएं

छुट्टी की पूरी लिस्ट

  • 9 अक्टूबर- शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
  • 10 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 12 अक्टूबर-दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) – अगरतला, कोलकाता में बैंक बंद
  • 13 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (महा अष्टमी) – अगरतला, भुबनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद
  • 14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा / दशहरा (महा नवमी) / आयुथ पूजा- अगरतला, बेंगलूरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
  • 15 अक्टूबर- दुर्गा पूजा / दशरा / विजयादशमी- इंफाल और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर बैंक बंद
  • 16 अक्टूबर-दुर्गा पूजा (दशैन)- गंगटोक में बैंक बंद
  • 17 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 18 अक्टूबर-कटी बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद
  • 19 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद / ईद-ए-मिलादुन्नबी / मिलाद-ए-शरीफ / बारावफात- अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
  • 20 अक्टूबर-महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन / लक्ष्मी पूजा / ईद-ए-मिलाद- अगरतला, बेंगलूरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद
  • 22 अक्टूबर-ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
  • 23 अक्टूबर- शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
  • 24 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 26 अक्टूबर-विलय दिवस- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
  • 31 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Lakhimpur Violence: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा से क्राइम ब्रांच में पूछताछ जारी, किसानों को कुचलने का है आरोप

Check Also

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की समीक्षा चाहती है केंद्र सरकार, टाटा ग्रुप और मध्य प्रदेश सरकार भी आए साथ

Supreme Court Mineral Royalty Judgment: खनिजों के खनन और खनिज संपदा पर टैक्स लगाने का …