Monday , May 20 2024

फिर बढ़ा संक्रमण : 24 घंटे में मिले 30 हजार से ज्यादा नए मामले, 431 लोगों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। देश में चार दिनों बाद एक बार फिर नए कोरोना मामले 30 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं. इससे पहले कल देश में 25 हजार के करीब कोरोना के मामले सामने आए थे. वहीं 24 घंटे में 30,570 नए केस मिले.

उत्तर प्रदेश में अपराध दर 2013 के बाद सबसे कम: एनसीआरबी डेटा

24 घंटे में मिले 431 लोगों ने तोड़ा दम

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 431 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 38,303 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 8164 एक्टिव केस कम हो गए.

कोरोना के पिछले छह दिनों का आंकड़ा

10 सितंबर- 33,376
11 सितंबर- 28,591
12 सितंबर- 27,254
13 सितंबर- 25,404
14 सितंबर- 27,176
15 सितंबर- 30,570

राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में सुबह से हो रही तेज बारिश

देश में कोरोना का ताजा हाल

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 33 लाख 47 हजार 325
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 25 लाख 60 हजार 474
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 42 हजार 923
कुल मौत- चार लाख 43 हजार 928
कुल टीकाकरण- 76 करोड़ 57 लाख 17 हजार डोज दी गई

आज का पंचांग और राशिफल : जानें कैसा होगा आपका दिन, किन राशियों की चमकेगी किस्मत ?

देश में रिकवरी रेट 97.62 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.62 फीसदी है. एक्टिव केस 1.05 फीसदी हैं. हमें और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. जिससे कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सके.

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर

कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

अब तक इतने लोग हुए संक्रमित

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 33 लाख 47 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 43 हजार 928 लोगों की मौत हो चुकी है.

Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम

अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 25 लाख 60 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 42 हजार 923 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 

76 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 15 सितंबर तक देशभर में 76 करोड़ 57 लाख 17 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 64.51 लाख टीके लगाए गए.

उत्तराखंड के 8वें राज्यपाल के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने ली शपथ 

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक करीब 55 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 15 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

केरल में सबसे ज्यादा प्रकोप

केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,681 नए मामले सामने आए. महामारी से 208 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44 लाख 24 हजार 46 हो गए और मृतकों की संख्या 22,987 पर पहुंच गई.

राजधानी लखनऊ में 17 सितंबर को वित्त मंत्री की अध्यक्षता में होगी GST काउंसिल की बैठक

राज्य में कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक 42,09,746 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण की दर 18 फीसदी से ज्यादा है.

Check Also

एफएसएसएआई की चेतावनी, फलों को पकाने के लिए ‘कैल्शियम कार्बाइड’ का न करें उपयोग

देश के खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई ने खाद्य व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को सख्त चेतावनी …