लखनऊ। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेन्स करते हुए बड़ा एलान किया है। सिसोदिया ने कहा कि, अगर यूपी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो प्रदेश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश में अपराध दर 2013 के बाद सबसे कम: एनसीआरबी डेटा
घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट तक फ्री बिजली- AAP
इस पर मनीष सिसोदिया ने इसे ट्वीट भी किया कि, उत्तर प्रदेश में महंगी बिजली के बिलों से मुक्ति दिलाने के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा… आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर हर आदमी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी।
इसे लेकर यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि, आम आदमी पार्टी को जिस तरह का जनसमर्थन पूरे प्रदेश में मिल रहा है वो उत्साहवर्द्घक है। हम दिल्ली सरकार के विकास के मॉडल को लेकर प्रदेश की जनता के सामने जाएंगे और हमें विश्वास है कि जनता हमारा साथ देगी।
राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में सुबह से हो रही तेज बारिश
उन्होंने कहा कि, यूपी का बजट करीब 5 लाख करोड़ है। हमने आंकलन कर लिया है कि, ये सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकती है।