लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनावों से पहले किसानों को बहलाने में जुटी योगी सरकार ने पराली जलाने को लेकर किसानों के खिलाफ दर्ज करीब 900 केस वापस लेने का निर्णय लिया है।
उत्तर प्रदेश में अपराध दर 2013 के बाद सबसे कम: एनसीआरबी डेटा
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जारी किया आदेश
इसकी घोषणा कुछ दिनों पहले सरकार ने कर दी थी जिसके बाद अब अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
किसानों के ऊपर दर्ज थे 868 केस दर्ज
बता दें यूपी में पराली जलाने के मामले में किसानों के ऊपर से 868 केस दर्ज थे. अब सरकार ने मुकदमे वापस ले लिए हैं. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि, किसान प्रदेश की अर्थव्यवस्था और विकास में अहम किरदार निभाते हैं. इसलिए सरकार ने किसानों के ऊपर से पराली जलाने के 868 केस वापस ले लिए हैं.
यूपी में पहली बार 68 गौ-तस्कर माफिया की 18 करोड़ की संपत्ति जब्त, 319 तस्कर गिरफ्तार
कई जिलों में दर्ज पराली जलाने के मुकदमों को वापस लेने का आदेश
अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, प्रदेश सरकार कोरोना महामारी के दौरान किसानों के हितों को देखते हुए अलग-अलग जिलों में दर्ज पराली जलाने के मुकदमों को वापस लेने का आदेश दिया है.
मुख्यमंत्री ने किसानों को दिया था आश्वासन
गौरतलब है कि, प्रदेश में 868 किसानों पर आईपीसी और 1860 की धारा 188, 278, 290 और 291 दर्ज किए गए थे. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया था कि, उनपर पराली जलाने के दर्ज मुकदमों को जाएगा.
राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में सुबह से हो रही तेज बारिश
साथ ही अगर कोई जुर्माना लगा है तो उसकी भी माफ़ी होगी. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने गन्ना के समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात पर भी विचार करने का भरोसा दिलाया था.