Champions Trophy 2025: लाहौर स्टेडियम में पाकिस्तान की काली करतूत देखने को मिला है। एक पाकिस्तानी फैन द्वारा स्टेडियम में भारत का झंडा लहराने पर उसके साथ बदसलूकी की गई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होते ही 6 दिन के अंदर पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है। दूसरी तरफ टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। वहीं, अब पाकिस्तान की काली करतूत सामने आई है। लाहौर स्टेडियम में भारत का झंडा लहराने पर एक पाकिस्तानी फैन को बदसलूकी करके उसको मैदान से बाहर कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
लाहौर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान का ये वीडियो लग रहा है। इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के झंडे भी देखने को मिल रहे हैं। मैच के दौरान स्टेडियम में एक पाकिस्तानी को भारत का झंडा लहराते हुए देखकर सिक्योरिटी गार्ड तुरंत उस शख्स के पास आते है और उसके कपड़े पकड़कर खींचने लगते हैं। बाद में भारत का झंडा लहराने वाले फैन को स्टेडियम से बाहर ले जाया जाता है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इससे पहले भी भारत के झंडे को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी में विवाद छिड़ चुका है। टूर्नामेंट की शुरुआत में सोशल मीडिया पर कराची स्टेडियम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसपर बाकी देशों के झंडे लगे थे लेकिन भारत का झंडा नहीं लगा था। पीसीबी की इस हरकत पर भारतीय फैंस में काफी गुस्सा भी देखने को मिला था।
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, पाकिस्तान टीम को अपने दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी, जिसके बाद पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है।