Saturday , February 22 2025

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली का बड़ा फैसला, पड़ोसी मुल्क की आएगी शामत

Virat Kohli: चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का फैंस के साथ-साथ टीम इंडिया को भी बेसब्री से इंतजार है। इस मैच से पहले दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है।

Virat Kohli Practice: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच का सभी को इंतजार है। इस मैच के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच की अहमियत को देखते हुए भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है, जहां उन्होंने तय शेड्यूल समय से तीन घंटे पहले प्रैक्टिस करने का फैसला किया है। उन्होंने यहां प्रैक्टिस करने के लिए यूएई के टॉप गेंदबाजों को बुलाया है।

मैच को लेकर दिखा विराट का समर्पण

यह कदम कोहली की इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े मुकाबलों में से एक के लिए तैयारियों को दिखाता है, साथ ही साबित करता है कि स्टार बल्लेबाज मैच को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। स्थानीय तेज गेंदबाजों के साथ प्रैक्टिस करके कोहली अपनी तकनीक और टाइमिंग पर भी काम करना चाहते हैं।

भारत के पूर्व कप्तान कोहली का यह समर्पण मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ सकता है। फैंस भी उत्सुकता से यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि क्या उनकी तैयारी बड़े मंच पर एक और शानदार प्रदर्शन में तब्दील होगी।

पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा है विराट का रिकॉर्ड

विराट ने इस तरह से पाकिस्तान को कूटने की तैयारी कर ली है। उन्हें क्रिकेट के अपने सबसे फेवरेट फॉर्मेट वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना काफी भाता है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 16 वनडे मैचों में 52.15 की शानदार औसत से 678 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से इस दौरान तीन शतक और दो फिफ्टी निकलीं, जिसमें उनका हाई-स्कोर 183 रन रहा है।

दुबई में पाकिस्तान पर भारी भारत

दुबई के मैदान पर भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टीम ने यहां सात मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सात में जीत मिली है। इस मैदान पर टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच खेले हैं और इन दोनों में जीत दर्ज की है।

Check Also

रेखा गुप्ता ने दिल्ली सीएम पद की शपथ ली, प्रवेश वर्मा-कपिल मिश्रा समेत 6 विधायक बने मंत्री

Rekha Gupta Delhi CM Oath Ceremony : शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की …