Thursday , February 20 2025

IND vs BAN: दुबई में कितने बजे होगा टॉस, क्या बदलेगा मैच का समय? जानें पूरी डिटेल्स

India vs Bangladesh: चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर टॉस कितने बजे होगा और मैच कितने बजे शुरू होगा, उसकी जानकारी हम आपको देने वाले हैं।

India vs Bangladesh: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसको जीतकर कीवी टीम ने टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है। वहीं, आज से भारतीय टीम अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करने जा रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है। अब फैंस जानना चाहते हैं कि दुबई में होने वाले टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मैच के लिए टॉस कितने बजे होगा? क्या पाकिस्तान के मुकाबले दुबई में मैच अलग समय पर खेले जाएंगे, इसको लेकर हम आपको जानकारी देने वाले हैं।

कितने बजे होगा आज दुबई में टॉस?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला पाकिस्तान में खेला गया था। इस मैच के लिए टॉस दोपहर 2 बजे हुआ था और मैच 2:30 बजे शुरू हुआ था। वहीं, भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में होने वाले मैच को लेकर टॉस आज दोपहर भारतीय समयानुसार 2 बजे होगा और मैच भी 2:30 बजे शुरू होगा। यानी मैच के समय में कोई बदलाव नहीं है।

कैसा है दुबई के मैदान का रिकॉर्ड?

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अभी तक कुल 58 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से चेज करने वाली टीम ने 34 और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैच जीते हैं। इस मैदान पर टीम इंडिया का बेस्ट स्कोर 287 रन का रहा है, जो भारत ने साल 2018 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ बनाया था।

वनडे क्रिकेट में भारत-बांग्लादेश का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में बात अगर भारत और बांग्लादेश के एक-दूसरे के खिलाफ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच 41 मैच खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 32 मैच में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को महज 8 मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा एक मुकाबला बिना रिजल्ट के रहा था। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 8 में से 6 मैच अपने घर पर ही जीते हैं।

Check Also

UP: महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु, बस से टकराया वाहन, महिला की मौत, 10 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाइवे (NH-2) पर भीषण सड़क हादसा हो गया. महाकुंभ …