Thursday , February 13 2025

CT 2025: बुमराह की गैरमौजूदगी बनेगी इस भारतीय गेंदबाज के लिए वरदान, गंभीर बोले- वर्ल्ड क्लास बॉलर का होना…

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। हालांकि, भारतीय टीम अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना मैदान पर उतरेगी। बुमराह की गैरमौजूदगी एक भारतीय तेज गेंदबाज के लिए वरदान साबित हो सकती है।

Mohammed Shami Gambhir: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। बुमराह आधिकारिक तौर पर अब इस मेगा इवेंट से बाहर हो चुके हैं। जस्सी के उपलब्ध ना होने से भारतीय टीम का फास्ट बॉलिंग अटैक थोड़ा कमजोर सा दिख रहा है।

हालांकि, बुमराह की गैरमौजूदगी एक तेज गेंदबाज के लिए वरदान साबित हो सकती है। यह बॉलर कोई और नहीं, बल्कि मोहम्मद शमी होने वाले हैं। हेड कोच गौतम गंभीर ने शमी को वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बताया है। उन्होंने कहा कि शमी हाथ में गेंद होने पर क्या कर सकते हैं यह हर कोई अच्छे से जानता है।

बुमराह के ना होने पर क्या बोले गंभीर?

दरअसल, गौतम गंभीर से तीसरे वनडे मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह पर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में हेड कोच ने कहा, “देखिए अगर वह चोटिल हैं, तो चोटिल हैं। इसमें चाहे मैं हूं या फिर कैप्टन कोई भी कुछ नहीं कर सकता है। हम सभी जानते हैं कि वह कितने महत्वपूर्ण फैक्टर हैं। हालांकि, जैसा मैंने कहा कि हर्षित राणा, अर्शदीप और मोहम्मद शमी के लिए यह देश के लिए कुछ कर दिखाना का अच्छा मौका है।”

शमी को बताया वर्ल्ड क्लास गेंदबाज

गंभीर ने इसके बाद शमी के कमबैक को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, “देखिए वर्ल्ड क्लास गेंदबाज का वापस आना हमेशा ही अच्छा होता है। उनके पास जो अनुभव और क्वालिटी है उसके दम पर वह गेंद से क्या कर सकते हैं यह हम सभी जानते हैं।” शमी के वर्कलोड को मैनेज करने पर बात करते हुए हेड कोच ने कहा, “जाहिर तौर पर हम शमी के वर्कलोड को मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं। यही वजह है कि हमने उन्हें सिर्फ दो टी-20 और दो ही वनडे मैच खिलाए। उम्मीद करते हैं कि वह पूरी तरह से तरोताजा होकर चैंपियंस ट्रॉफी में रंग जमाएंगे।”

कुछ खास नहीं रहा शमी का प्रदर्शन

हालांकि, मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक कुछ खास नहीं रहा। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और फिर वनडे सीरीज में शमी लय में दिखाई नहीं दिए। शमी ने अपने स्पेल में काफी रन खर्च किए और लाइन एंड लेंथ के साथ भी जूझते हुए नजर आए। भारतीय टीम अब यही उम्मीद करेगी कि शमी चैंपियंस ट्रॉफी में साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप वाला प्रदर्शन दोहराएं।

Check Also

Video: जानलेवा स्टंट! कंबल पर गुलाटी मारने लगा युवक, टूटी गर्दन की हड्डी, 6 दिन बाद मौत

Dangerous Stunt Accident: 18 साल का लड़का दोस्तों के साथ मजे में स्टंट कर रहा …