Wednesday , February 12 2025

क्या टॉयलेट के पानी से बना डॉक्टरों का खाना? जबलपुर में वायरल वीडियो पर आया जवाब

Jabalpur Viral Video : जबलपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल सम्मेलन में टॉयलेट के पानी से खाना बनाने का आरोप है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

Jabalpur Viral Video : मध्य प्रदेश के जबलपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि टॉयलेट से खाना बनाया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जबरदस्त मनाया गया। बताया जा रहा है कि मामला पिछले सप्ताह का है, जब राष्ट्रीय मेडिकल सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसी दौरान शौचालय के पानी से खाना बनाए जाने की जानकरी सामने आते ही हड़कंप मच गया है।

पूरा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का है। 6 फरवरी को मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मलेन में देभर के डॉक्टर और एक्सपर्ट शामिल हुए थे। सम्मलेन दौरान पहुंचे अतिथियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था भी की गई थी। इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि शौचालय से पाइप के जरिए पानी उस जगह पहुंचाया जा रहा है, जहां खाना पक रहा है।

वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन में हड़कंप मच गया मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने वीडियो को एक स्पष्टीकरण जारी किया और बताया कि पानी का इस्तेमाल सिर्फ बर्तनों को साफ करने के लिए किया गया। कॉलेज के डीन नवनीत सक्सेना ने कहा कि पानी का इस्तेमाल सिर्फ गंदे बर्तन साफ ​​करने के लिए किया जा रहा था, खाना बनाने के लिए नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो के संदर्भ को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

Check Also

जयमाला के बाद दुल्हन ने उड़ाए बारात के होश, कुछ ऐसा बोली-आधे लोग ‘बेहोश’

Kanpur News : कानपुर में शादी के दौरान जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। फेरे से …