Tuesday , February 11 2025

जयमाला के बाद दुल्हन ने उड़ाए बारात के होश, कुछ ऐसा बोली-आधे लोग ‘बेहोश’

Kanpur News : कानपुर में शादी के दौरान जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। फेरे से पहले दुल्हन ने शादी करने से ही इनकार कर दिया। बाद में जो सच्चाई सामने आई, बवाल मच गया।

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शादी के दौरान जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। जयमाल की रश्में पूरी होने के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। पहले तो दुल्हन ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाया और फिर बाद शादी से ही इनकार कर दिया। इसके पीछे की जो वजह सामने आई है, उससे जीजा और साली के बीच का अजीब रिश्ता सबके सामने आ गया।

वरमाला होने के बाद दुल्हन ने बीमार होने की बात कही। इधर शादी में काफी देरी हो रही थी और इस देरी की वजह से दूल्हे पक्ष के लोग परेशान थे। जब बरातियों ने शादी में देरी का कारण पूछा तो उन्हें बताया गया कि दुल्हन की तबीयत खराब है लेकिन बाद में सच्चाई सामने आई कि दुल्हन शादी ही नहीं करना चाहती। इसके लिए वह तरह-तरह के बहाने बना रही है।

भोगनीपुर तहसील के ढिचकी गांव की बेटी की शादी सिकंदरा तहसील के कोरवा गांव के लड़के से तय हुई थी। दूल्हे के पिता ने बताया कि 7 फरवरी को तिलक समारोह हुआ, वधू पक्ष ने 9 लाख रुपये नकद और एक सोने की चेन उपहार में दी। रातभर की रस्मों के बाद सुबह फेरे की बारी आईतो दुल्हन की तबीयत खराब होने की बात बताकर शादी रोक दी गई।

पहले तो लोगों को लगा कि कुछ देर में सब ठीक हो जाएगा और फिर शादी सम्पन्न हो जाएगी लेकिन कुछ ही देर बाद लड़की के घरवालों ने साफ कर दिया कि ये शादी अब रद्द हो रही है। दरअसल लड़की ने ही शादी से इनकार कर दिया था। लड़की को समझाने की हर संभव कोशिश हुई लेकिन वह किसी की मानने को तैयार ही नहीं थी।

दरअसल दुल्हन पहले से ही शादीशुदा थी। उसने बताया कि वह अपने जीजा से कोर्ट मैरिज कर चुकी है। ये बात सुनते ही लोग हैरान रह गए। पुलिस ने बताया कि शादी समारोह में विवाद होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को शांत करवाया गया लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

Check Also

Apple ने तोड़ दिए रिकॉर्ड…विदेशों में मची है भारत में बने iPhones की धूम; इतने करोड़ के फोन किए एक्सपोर्ट

Apple iPhone Export: भारत में बने iPhones की धूम विदेशों में मची है। एक्सपोर्ट के …