Tuesday , February 4 2025

महाकुंभ में पहुंचे भूटान के राजा; CM योगी के साथ संगम में लगाई डुबकी, किया पूजा पाठ

Bhutan King Reached Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक पहुंच गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान किया।

Bhutan King Reached Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी के अमृत स्नान के अगले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर से प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचे हैं। सीएम योगी आज लखनऊ में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक का स्वागत किया। इसके बाद वह उन्हें प्रयागराज ले गए, जहां उनके साथ उनका डेलीगेशन भी था। यहां उन्होंने राजा वांगचुक के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान किया। इसके बाद उन्होंने वर वृक्ष के दर्शन किए। इस दौरान भूटान के राजा ने यहां पूजा-पाठ भी किया।

बंद रहेंगे कई मंदिर

जानकारी के अनुसार, सीएम योगी के साथ संगम नोज पर भूटान नरेश ने गंगा पूजन और स्नान किया है। इसके बाद सीएम योगी और भूटान के राजा सेक्टर 3 में बनाए गए डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर में जाएंगे। वहीं, आज महाकुंभ प्रबंधन ने यहां भारी भीड़ और VVIP मूवमेंट की वजह से कई मंदिरों को बंद कर दिया है।

महाकुंभ आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महाकुंभ पहुंच रहे हैं, यहां वह त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह डीपीएस हैलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वह 10.45 बजे अरेल घाट जाएंगे। इसके बाद अरेल घाट पर नाव के जरिए महाकुंभ पहुंचेंगे। संगम पर सुबह 11 बजे वह पवित्र स्नान करेंगे। महाकुंभ मेले में 11 से 11.30 बजे का समय पीएम मोदी के लिए आरक्षित है। पीएम मोदी पवित्र स्नान के बाद 11.45 पर बोट के जरिए अरेल घाट लौटेंगे। यहां से वह डीपीएस हैलीपैड होते हुए प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी दोपहर 12.30 बजे वायुसेना के विमान से प्रयागराज से लौट जाएंगे।

यह भी पढ़ें:महाकुंभ में एक और वायरल गर्ल… देखिए एयर होस्टेस से साध्वी बनीं डिजा शर्मा की तस्वीरें

Check Also

UP में गरजेगी बिजली… बरसेंगे बादल, बिहार का मौसम भी लेगा करवट, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

UP- Bihar Weather Update: 4 फरवरी को उत्तर प्रदेश में कई जगह पर बारिश देखने …