दिल्ली विधानसभा में AAP विधायकों का हंगामा, आतिशी एंड टीम हुई निलंबित
HindNews 24x7
44 seconds ago
1 Views
AAP MLAs Expelled from Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में आप विधायकों ने एलजी के अभिभाषण के दौरान जमकर हंगामा किया। इसके बाद स्पीकर ने मार्शल बुलाकर 13 विधायकों को बाहर निकाल दिया।
Delhi Assembly AAP Protest: दिल्ली विधानसभा में एलजी वीके सक्सेना के अभिभाषण के बीच आप विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी समेत 13 विधायकों को बाहर कर दिया। दिल्ली विधानसभा में मंगलवार की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान आप विधायक हंगामा करने लगे। इसके बाद स्पीकर ने मार्शलों को बुलाकर आतिशी समेत आप के 13 नेताओं को विधानसभा से बाहर कर दिया और पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया।
सदन ने निष्कासित किए आप विधायक हाथ में बाबा साहेब की फोटो लेकर प्रदर्शन करते नजर आए। मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने सीएम ऑफिस और मंत्रियों के कार्यालयों से बाबा साहेब की फोटो हटाकर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटा लगा दी है। आतिशी ने कहा कि मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि क्या पीएम मोदी बाबा साहेब से बड़े हो गए हैं?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया है। हम सदन से लेकर सड़क तक प्रदर्शन करते रहेंगे। जब तक बाबा साहेब की जगह उनकी तस्वीर नहीं लगा दी जाती। उधर एलजी ने अपने अभिभाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, सबका सम्मान’ मेरी सरकार का मार्गदर्शक कारक होगा। मेरी सरकार लोगों की बढ़ती जरूरतों और अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। मेरी सरकार इन 10 क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी- भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, महिला सशक्तिकरण, गरीबों का कल्याण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, अच्छा शिक्षा मॉडल, विश्व स्तरीय सड़कें, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त दिल्ली, स्वच्छ यमुना, स्वच्छ जल और अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण।
2025-02-25