Monday , February 24 2025

PM Kisan Yojana 19th Installment: पीएम मोदी ने जारी की 19वीं किस्त, किसानों के खातों में भेजे गए 22 हजार करोड़

PM Kisan Yojana 19th Installment: प्रधानमंत्री मोदी ने करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म करते हुए पीएम किसान योजना के तहत 19वीं किस्त जारी कर दी है।

PM Kisan Yojana 19th Installment: देश के करोड़ों किसानों को पिछले कई महीने से 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार था। आज किसानों का यह इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत 19वीं किस्त जारी कर दी है। दरअसल, पीएम मोदी बिहार के दौरे पर हैं, यहीं पर उन्होंने किस्त का ऐलान किया है। पीएम के ऐलान के साथ ही 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 22 हजार करोड़ की धनराशि ट्रांसफर की गई है। इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

22 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर

किसानों को आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। जिसके तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। आज 19वीं किस्त जारी होने के बाद अब तक किसानों को इस योजना के तहत 19 किस्तों में राशि मिल चुकी है। किसानों की 19वीं किस्त पीएम मोदी ने बिहार के भागलपुर में जारी की है। जारी की गई कुल धनराशि 22 हजार करोड़ रुपए है, जो 9.7 करोड़ किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर की गई है।

इस दौरान प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए किसानों कृषि विद्यालय में पहुंचे। जहां पर किसानों के सुझाव लिए गए, साथ ही पीएम ने किसानों से बातचीत भी की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। इसेृके अलावा, शिवराज सिंह चौहान और चिराग पासवान भी नजर आए। भागलपुर में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए बिहार के 13 जिलों के 3 से 4 लाख किसान शामिल हुए, इस दौरान कृषि प्रदर्शनी भी लगाई गई।

अब तक कितने किसानों को मिला फायदा?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत आज से ठीक 6 साल पहले 24 फरवरी 2019 को की गई थी। केंद्र की इस योजना में पात्र किसान परिवारों को 6,000 रुपये की सालाना वित्तीय सहायता दी जाती है। 19वीं किस्त से पहले तक देश के 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को 18 किस्तों में 3.46 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि दी जा चुकी है।

Check Also

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली का बड़ा फैसला, पड़ोसी मुल्क की आएगी शामत

Virat Kohli: चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का फैंस के साथ-साथ टीम इंडिया …