लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर जोर-जुल्म को लेकर किसान मोर्चा ने देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है.
शारदीय नवरात्र : चैनल हेड बृजमोहन सिंह ने किया सुंदरकांड का आयोजन
सरकार ने किसानों के खिलाफ हिंसक रुख अपनाया
किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने आरोप लगाया कि, सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ हिंसक रुख अपनाया है. हम हिंसा की राह पर नहीं जाएंगे.
दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई
उन्होंने कहा कि, हमारी मांग है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष को गिरफ्तार किया जाए. किसान नेता योगेंद्र यादव ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री को पद से हटाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग उठाई.
15 अक्टूबर को अमित शाह का पुतला जलाया जाएगा
उन्होंने कहा कि, 15 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाया जाएगा.
18 अक्टूबर को ‘रेल रोको’ आंदोलन
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में 18 अक्टूबर को ‘रेल रोको’ आंदोलन किया जाएगा.
लखीमपुर खीरी हिंसा में क्यों हो रही है अंकित दास की तलाश, यूपी पुलिस ने कई ठिकानों पर मारा छापा
लखीमपुर खीरी घटना पहले से रची गई साजिश का हिस्सा
किसान नेताओं ने कहा कि, लखीमपुर खीरी घटना पहले से रची गई साजिश का हिस्सा है. उन्होंने ने किसानों को आतंकित करने की कोशिश की.
26 अक्टूबर को लखनऊ में महापंचायत होगी
किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि, इस रवैये के खिलाफ किसान मोर्चा आगामी 26 अक्टूबर को लखनऊ में महापंचायत का आयोजन करेगा.
कांशीराम पुण्यतिथि: मायावती बोलीं- सरकार बनी तो बदले की भावना से रोकी नहीं जाएंगी सरकारी योजनाएं
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को पद से हटाने की मांग
सभी किसान नेताओं ने लखीमपुर की घटना में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के शामिल होने का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की.
क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ मुख्य आरोपी
आपको बता दें कि, इस मामले में आज घटना का प्रमुख आरोपी आशीष मिश्रा लखीमपुर क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ. सुबह 11 बजे से पहले आशीष मिश्रा और उसके वकील क्राइम ब्रांच पहुंचे.
मंत्री अजय मिश्रा ने आरोपों से किया इनकार
गौरतलब है कि, आशीष मिश्रा की इस घटना में संलिप्तता संबंधी आरोपों उनके पिता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने साफ इनकार किया है.
निष्पक्ष जांच के बाद सभी आरोपी चेहरे सामने आएंगे
टेनी ने कहा कि, घटना की निष्पक्ष जांच के बाद इसके सभी आरोपी चेहरे सामने आएंगे. उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में साफ-साफ कहा कि, उनका बेटा इस घटना में शामिल नहीं है.
Navratri Durga Puja : औषधियों में विराजमान नवदुर्गा
अकिंत दास की तलाश में जुटी पुलिस
इधर, पुलिस ने घटना से जुड़े अंकित दास के ड्राइवर समेत दो लोगों को आज लखनऊ से हिरासत में लिया है. इसके अलावा इस मामले में अंकित दास की तलाश की जा रही है.