Tuesday , October 22 2024

वैश्विक नेताओं के लिए काशी से उपहार ले गए हैं PM मोदी, कमला हैरिस को दिया दादा से जुड़ी यादों वाला फ्रेम 

नई दिल्ली। दुनिया में पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय तो हैं ही, इसके साथ ही दुनिया में उनकी छवि बेमिसाल दोस्ती वाली भी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हों या फिर कोई और, दुनिया ने यह देखा है कि, पीएम मोदी दोस्ती निभाने में कभी नहीं चूकते।

 मेष राशि में गोचर कर रहा चन्द्रमा, वृष, तुला, वृश्चिक, कुम्भ और मीन राशि वाले करें ये काम, जानें अपना राशिफल

वैश्विक नेताओं के लिए पीएम मोदी ले गए उपहार

यही वजह है कि, अपनी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर भी नरेंद्र मोदी ने वैश्विक नेताओं के लिए कोई न कोई उपहार ले गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो उपहार पीएम मोदी लेकर गए हैं वे सभी उनके संसदीय क्षेत्र काशी की नायाब कारीगरी के नमूने हैं। 

कमला हैरिस को भेंट की दादा की यादें 

गुरुवार को पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की मुलाकात हुई। इस दौरान कई मु्द्दों पर दोनों सहमत दिखाई दिए।

यूपी में भाजपा और निषाद पार्टी मिलकर लड़ेगी चुनाव, गठबंधन का ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, पीएम मोदी ने कमला हैरिस को उनके दादा पीवी गोपालन की पुरानी अधिसूचनाओं से संबंधित लकड़ी के फ्रेम की कॉपी भेंट की है। सरकारी अधिकारी के तौर पर पीवी गोपालन को यह फ्रेम उनके सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया था। 

बता दें, कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं और उनके पूर्वजों से जुड़ी कई यादें भारत में कैद हैं। इस दौरान उन्हें गुलाबी मानाकारी का शतरंज का सेट भी भेंट किया है। यह शतरंज का सेट काशी की हस्तशिल्प कला से जुड़ा हुआ है। 

सीएम पुष्कर धामी ने किया ISBT देहरादून का औचक निरीक्षण, बसों पर चढ़कर यात्रियों से की बात

ऑस्ट्रेलिया के पीएम को दिया चांदी का जहाज 

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को गुलाबी मीनाकारी का चांदी का जहाज भेंट किया है। यह जहाज काशी की तरक्की को दर्शाता है।

इसके अलावा जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा को चंदन की लकड़ी से बनी बुद्ध प्रतिमा भेंट की है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जापान को साथ लाने में बौद्ध धर्म की भूमिका बहुत अधिक रही है।

अमेरिका में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, कमला हैरिस और कई प्रमुख कंपनियों के सीईओ से करेंगे मुलाकात

 

Check Also

8100 करोड़ की डील…खरीदार एशिया के दूसरे सबसे अमीर; जानें किसने खरीदी बिड़ला की ओरिएंट सीमेंट कंपनी?

Orient Cement Limited Acquired by Adani Group: गौतम अडानी ने बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट सीमेंट …