नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में भारत में 46 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए। इन नए केसों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है।
बता दें कि, देश में पिछले तीन दिन से कोरोना के 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए जा रहे हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में मिले 46,759 नए केस
देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 46,759 नए मामले सामने आए हैं. कल (शुक्रवार) यह आंकड़ा 44,658 पर था. नए मामलों के साथ ही देशभर में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 हो गई है.
बंगाल में उपचुनाव कराने की मांग, चुनाव आयुक्त से मिलेगा TMC सांसदों का प्रतिनिधिमंडल
देश में कुल 1.10 फीसदी एक्टिव केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल 1.10 फीसदी एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. फिलहाल देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या 3, 59, 775 है.
रिकवरी रेट पहुंचा 97 फीसदी के पार
रिकवरी रेट 97.56 फीसदी दर्ज की गई है. अब तक देशभर में कुल 3,18,52,802 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में ठीक हुए मरीजों की संख्या 31,374 है.
UP: माध्यमिक शिक्षा विभाग में 3 अफसरों का ट्रांसफर, इन जिलों में मिली तैनाती?
देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 64 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बरकरार है. फिलहाल यह 2.19 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. दैनिक सक्रियता दर भी पिछले 33 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है. यह 2.66% दर्ज की गई है.
देशभर में पिछले 24 घंटों में 509 लोगों की मौत
देशभर में पिछले 24 घंटों में 509 लोगों की मौत हुई है. अब तक देशभर में कोविड से कुल 4 लाख 37 हजार 370 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तराखंड में भारी बारिश, इन जिलों में अलर्ट जारी
अब तक इतने लोगों को दी गई वैक्सीन
देशभर में पिछले 24 घंटों में एक करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराकें लोगों को दी गई है. 24 घंटे में कुल 1,03,35,290 वैक्सीन की डोज दी गई हैं. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 62.29 करोड़ टीके की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.
देेश में एक हफ्ते में मिले कोरोना केस
21 अगस्त 2021 को मिले 30,948 नए कोरोना केस
22 अगस्त 2021 को मिले 25,072 कोरोना केस
23 अगस्त 2021 को मिले 25,467 कोरोना केस
24 अगस्त 2021 को मिले 37,593 नए कोरोना केस
25 अगस्त 2021 को मिले 46,164 नए कोरोना केस
26 अगस्त 2021 को मिले 46,759 नए कोरोना केस
27 अगस्त 2021 को मिले 44,658 नए केस
थाने में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम, महिला आयोग की सदस्य ने सुनीं समस्याएं
केरल में डरा रहे कोरोना के आंकड़े
केरल में सामने आ रहे मामले कोरोना की तीसरी लहर की साफ दस्तक दे रहे हैं। केरल में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। वहीं 18,997 लोग कोरोना से उबरे, साथ ही पिछले एक दिन में महामारी से 162 लोगों की मौत हुई।
UP: सीएचसी नव किशोर पहुंचे डीएम अभिषेक, टीकाकरण महाअभियान का लिया जायजा
केरल में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 1,81,209 है। मृतकों की संख्या 20,134 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,66,397 सैपल टेस्ट के लिए भेजे गए।
ये है केरल में कोरोना का हाल
केरल सरकार ने बरती लापरवाही
दरअसल कोरोना से निपटने में जहां यूपी ने सख्ती बरती, वहीं केरल की वामपंथी सरकार ने नियमों में ढील दी। मौजूदा समय में देश भर में कोरोना के नए केसों का लगभग 64 पर्सेंट अकेले केरल में हैं।
UP: काशी में रोपवे के पायलट प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी
बता दें कि देश में शुक्रवार को एक बार फिर से 44 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं और अब कोरोना से हो रही मौतों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.
इन राज्यों में लग सकता है नाइट कर्फ्यू
केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने दोनों राज्यों को नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार करने की सलाह दी है.
महाराष्ट्र में भी कोरोना बेकाबू
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,654 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 64,47,442 तक पहुंच गई।
अमेरिका ने 48 घंटे में लिया बदला, ISIS के ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक
वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 170 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,36,900 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 3,301 मरीजों के ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही अब तक 62,55,451 लोग ठीक हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में फिलहाल 51,574 मरीज एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 2,07,954 नमूनों की जांच की गई और अब तक राज्य में 5,32,56,024 नमूनों की टेस्टिंग की जा चुकी है।
UP: 5 करोड़ की सहायता से चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय बनेगा विश्वविद्यालय: शिवपाल
उत्तर प्रदेश में कोरोना कन्ट्रोल
वहीं बात यूपी की करें तो यहां महज 19 नए मामले सामने आए। ऐसे में कोरोना कंट्रोल पर यूपी एक बार फिर यूपी मॉडल की जमकर तारीफ हो रही है।
योगी सरकार का ट्रिपल टी फॉर्मूला
यूपी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार ने ट्रिपल टी का फॉर्मूला अपनाया। दरअसल यूपी में कोरोना को हराने के लिए ट्रिपल टी (ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट) का प्लान बनाया गया।
UP: सीएम योगी का बड़ा फैसला, कल्याण सिंह के नाम पर होगा लखनऊ कैंसर संस्थान और बुलंदशहर मेडिकल कॉलेज
इसके चलते सरकार ने महामारी पर काबू पाया। वहीं केरल सरकार महामारी को कंट्रोल करने के लिए कोई ठोस रणनीति बनाने में असफल रही।