Sunday , August 13 2023

अब सुल्तानपुर का बदलेगा नाम, योगी कैबिनेट में होगा अंतिम फैसला

लखनऊ। सत्ता में आने के बाद योगी सरकार लगातार कई शहरों का नाम बदल रही है. बता दें कि, अलीगढ़, फिरोजाबाद और देवबंद के बाद अब सुल्तानपुर  के नाम बदलकर कुश भवनपुर करने की तैयारी है.

बंगाल में उपचुनाव कराने की मांग, चुनाव आयुक्त से मिलेगा TMC सांसदों का प्रतिनिधिमंडल

योगी सरकार की कैबिनेट में होगा अंतिम फैसला

भगवान श्रीराम  के पुत्र कुश के नाम पर जिले का नाम रखने का फैसला किया गया है. जानकारी के अनुसार, राजस्व परिषद ने इस प्रस्ताव की संस्तुति शासन को भेज दी है. नाम बदलने को लेकर योगी सरकार की कैबिनेट अंतिम फैसला करेगी.

देवमणि द्विवेदी ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा

लंभुआ से बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने जिले के नाम को लेकर विधानसभा में भी मुद्दा उठाया था. इसके बाद राजस्व परिषद ने यह प्रस्ताव दिया है.

Vaccination: भारत में 50 प्रतिशत आबादी को लग गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़

इन जिलों के नाम भी बदलने की मांग

इससे पहले अलीगढ़, फिरोजाबाद, देवबंद, गाजीपुर, मिर्जापुर और बस्ती का नाम भी बदलने की मांग सामने आ चुकी है.

सुल्तानपुर जिले का नाम बदलने के प्रस्ताव में कहा गया है कि, त्रेता युग में भगवान राम के पुत्र कुश की राजधानी कुश भवनपुर हुआ करती थी.

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा एलान, बिजली बिल के फिक्स्ड चार्ज में छूट

कुश के आगे की पीढ़ियों ने द्वापर तक यहां राज किया और कौरव सेना की ओर से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. बाद में कुश भवनपुर को सुल्तानपुर कहा जाने लगा.

कई स्टेशनों का नाम भी बदल चुकी है योगी सरकार

जनभावनाओं और ऐतिहासिक तथ्यों को देखते हुए जिले का नाम बदलने की सिफारिश की गई है. साल 2017 में सत्ता में आने के बाद से ही योगी सरकार कई जिलों, रेलवे स्टेशनों का नाम बदल चुकी है.

काबुल एयरपोर्ट के बाहर सीरियल ब्लास्ट, अब तक 72 की मौत, 150 से ज्यादा घायल

मुगलसराय रेलवे जंक्शन अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर हुआ

इनमें इलाहाबाद (प्रयागराज) और फैजाबाद (अयोध्या) जिला शामिल है. वहीं, मुगलसराय रेलवे जंक्शन अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर हो गया है.

इसी तरह इलाहाबाद जंक्शन अब प्रयागराज जंक्शन, इलाहाबाद सिटी स्टेशन प्रयागराज रामबाग, इलाहाबाद छिवकी प्रयागराज छिवकी और प्रयागराज घाट का नाम प्रयागराज संगम किया जा चुका है.

UP: 5 करोड़ की सहायता से चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय बनेगा विश्वविद्यालय: शिवपाल

Check Also

योगी सरकार नगर पंचायतों में स्थाई अधिशासी अधिकारियों की तैनाती कराने जा रही

राज्य सरकार नगर पंचायतों में स्थाई अधिशासी अधिकारियों (ईओ) की तैनाती कराने जा रही है। …