Thursday , January 9 2025

जगमग होगा अयोध्या, दीपोत्सव पर 7.50 लाख दीये जलाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी योगी सरकार

अयोध्या। इस साल राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) दीयों की रोशनी से जगमगा उठेगी। क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) इस साल अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव (deepotsav) में दीये जलाकर अपना रिकॉर्ड (record) तोड़ेगी।

UP में आतंकवाद रोकने के पुख्ता इंतजाम, इन 12 जगहों पर बनेगी ATS की नई यूनिट

दीपोत्सव में 7.50 लाख दीये जलाकर रिकॉर्ड तोड़ेगी सरकार

सरकार दीपोत्सव में 7.50 लाख दीये जलाकर रिकॉर्ड तोड़ेगी। पर्यटन विभाग ने इसकी तैयारियां करते हुए एजेंसियों से प्रस्ताव मांगा है।

विशेष रंगों की लाइटों से होगी सजावट

इस दौरान विशेष रंगों की लाइटों से सजावट के साथ-साथ राम की पैड़ी पर विशेष रंगोली से सजावट की गई।

अखिलेश बोले- यूपी में कानून का राज खत्म… हिंसा, अराजकता से डरे प्रदेशवासी

दीपोत्सव में लगाए जाएंगे 7000 से ज्यादा वॉलिंटियर्स

दीपोत्सव कार्यक्रम में सात हजार से ज्यादा वॉलिंटियर्स लगाए जाएंगे। पिछली बार लक्ष्य से अधिक 6.07 लाख दीये जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था।

एजेंसियों को 3 दिन तक करना होगा ट्रायल

पिछले साल 29 हजार लीटर तेल और 7.5 लाख किलो रुई का इस्तेमाल हुआ था। इस बार एजेंसियों को 3 दिन तक ट्रायल करना होगा।

19 अगस्त को इकाना स्टेडियम में खेल प्रतिभाओं का होगा सम्मान

पिछली बार 5:50 लाख दीए जलाकर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड

पिछले साल धर्मनगरी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू होने के बाद पहली दीपावली में रामनगरी में हुए दिव्य दीपोत्सव में 5.50 लाख मिट्टी के दीये जले।

इसके साथ ही अयोध्या ने ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में फिर से अपना नाम दर्ज करा लिया था।

11 सितंबर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत, न्यायाधीश अशोक कुमार ने की बैठक

Check Also

HMPV वायरस को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री बोले- छत्तीसगढ़ में हालात ठीक और विभाग सतर्क, घबराने की जरूरत नहीं

Health Minister Meeting Regarding HMPV Virus: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य …