Champions Trophy 2025 Semi Final Scenario: सेमीफाइनल की रेस अब काफी रोमांचक हो चली है। अब बड़ा सवाल ये है कि सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला किस टीम के साथ होगा। इसको लेकर नया समीकरण सामने आया है।
Champions Trophy 2025 Semi Final Scenario: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। अब बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल में कौनसी टीम के साथ मुकाबला होगा। जिसको लेकर अब नया समीकरण बनता हुआ दिखाई दे रहा है। ये समीकरण अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच के बाद बनता हुआ दिखाई दे रहा है। अफगानिस्तान से हारने के बाद इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।
ग्रुप-बी में छिड़ी जंग
ग्रुप-ए से टीम इंडिया और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। तो पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। वहीं, ग्रुप-बी में अब सेमीफाइनल की रेस काफी रोमांचक हो चली है। सेमीफाइनल के लिए ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान में जंग छिड़ी है। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका पहले, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और अफगानिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
अफगानिस्तान का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है अगर अफगान टीम इस मैच को जीत जाती है तो उसके 4 अंक हो जाएंगे और टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। इसके अलावा साउथ अफ्रीका का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ होना है, अगर अफ्रीका इस मैच को जीत लेती है तो उसके 5 अंक हो जाएंगे, इससे टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी।
किस टीम के साथ हो सकता है भारत का सेमीफाइनल
टीम इंडिया का आखिरी लीग मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ होना है। रोहित एंड कंपनी अगर इस मैच को जीत लेती है तो फिर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ जाएगी। जिसके बाद टीम इंडिया का ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रहने वाली टीम के साथ सेमीफाइनल मुकाबला होगा। अब देखने वाली बात होगी कि ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर कौनसी टीम रहती है।