Sunday , November 10 2024

महाराष्ट्र: पुणे में एनडीए की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए सेना प्रमुख

महाराष्ट्र के पुणे के खडकवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में 146वें कोर्स की पासिंग आउट परेड हुई। इस परेड में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे रिव्यू ऑफिसर के रूप में शामिल हुए। इस दौरान सेना प्रमुख ने परेड कमांडर और कैडेटों की तारीफ की।

जनरल मनोज पांडे ने कहा, ‘आपके जीवन के इस महत्वपूर्ण अवसर पर आपको संबोधित करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। यह आपके दिल और आत्मा में गर्व से अंकित रहेगा। मैं कमांडर और कैडेटों को उनके अच्छे अभ्यास के लिए बधाई देना चाहता हूं।परेड की महिला कैडेट वास्तव में नारी शक्ति और समावेशी सशस्त्र बलों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।’

Check Also

न घर, न गाड़ी; सिर्फ 30 हजार कैश…जानें कितनी संपत्ति की मालकिन हैं दिल्ली की CM आतिशी?

Delhi New CM: भारत की राजधानी नई दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। अरविंद केजरीवाल …