Tuesday , October 22 2024

इस रेसिपी से बनाएं हलवाई जैसी परफेक्ट लच्छेदार रबड़ी

मीठा खाना हर किसी को पंसद होता है। आज हम आपके लिए रबड़ी बनाने की हलवाई स्टाइल सीक्रेट रेसिपी लेकर आए हैं। गर्मियों में ठंडी-ठंडी रबड़ी का मजा ही कुछ और होता है। यहां बताई रेसिपी से आप भी इसे इस बार बाजार से न लाकर इसे घर पर ट्राई कर सकते हैं।

सामग्री :

  • दूध – 1 लीटर
  • चीनी – 100 ग्राम
  • केसर – एक चुटकी
  • छोटी इलायची – 4 टुकडे़
  • ड्राई फ्रूट्स – 4 टेबल स्पून (बारीक कटे)

विधि :

  • सबसे पहले एक कढ़ाई लें और उसमें दूध डालकर मीडियम फ्लेम पर पकन के लिए रख दें।
  • जब यह पकते-पकते आधा रह जाए, तो इसमें चीनी मिला दें। ध्यान रहे कि इस बीच इसे लगातार चलाते रहें, ऐसा नहीं करने पर ये नीचे से कढ़ाई में चिपक सकता है।
  • इसमें अच्छी तरह से चीनी घुल जाने पर बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स डालकर मिक्स कर दें। इसके साथ ही, इसमें इलाइची पाउडर और केसर भी मिला दें।
  • इसके बाद दूध को पकाते रहें। जब इसमें लच्छे और मलाई की गुठलियां पड़ जाएं तो गैस बंद कर दें और इसे एक बर्तन में निकालकर कम से कम 6 घंटे के लिए फ्रिज में स्टोर कर दें।
  • अब आपकी टेस्टी रबड़ी बनकर तैयार हो गई है। इसे काजू, बादाम और पिस्ता की कतरन से गार्निश करके परोसें।

Check Also

Aaj Ka Rashifal: आज सूर्य गोचर से 12 राशियों पर कैसा असर? जानें राशिफल और उपाय

Aaj Ka Rashifal 16 September 2024: दैनिक पंचांग के अनुसार आज यानी 16 सितंबर 2024 को …