Tuesday , October 22 2024

दिल्ली-NCR में आज बारिश से बढ़ेगी ठंड

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने लगी है। तापमान में गिरावट के साथ घना कोहरा भी छाने लगा है। इस बीच मौसम विभाग ने आज मैदानी इलाकों के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है।

दिल्ली-एनसीआर में बरसेंगे बदरा

मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है। आज का न्यूनतम पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक आ सकता है।

यूपी में छाया घना कोहरा

मौसम में बदलाव के साथ ही यूपी में अब घना कोहरा भी छाने लगा है। आज मेरठ और अलीगढ़ में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया दिखा।

बिहार के कई शहरों में बढ़ेगा तापमान

बिहार के कई शहरों के तापमान में इजाफा होने के आसार हैं। इससे अगले 4 दिनों तक ठंड कम हो सकती है। हालांकि, यहां घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे विजिबिलिटी में भी कमी आएगी।

हिमाचल में ठंड से पेयजल पाइप ही जमी

हिमाचल में कई शहरों में इतनी ज्यादा ठंड पड़ रही है कि पीने का पानी भी जम गया। लाहुल घाटी में पेयजल पाइप ही ठंड में जम गई। ग्रामीण लोग कई मीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं।

Check Also

यूपी का सबसे छोटा एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा न्यू नोएडा, इन जिलों को होगा फायदा

UP New Expressway: जेवर एयरपोर्ट का विस्तार करने के लिए लगातार नई योजनाएं चलाई जा …