Tuesday , May 7 2024

जाने दिल्ली के कोन से दो स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट बंद?

उत्तर रेलवे ने दिवाली और छठ के मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली के दो प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को बंद कर दिया है।

भारतीय रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए दिल्ली के दो स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट को बंद कर दिया है। यात्रियों की तादाद को देखते हुए बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ ही सुरक्षित सफर के लिए भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर रेलवे ने दिवाली और छठ के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री 13 से 18 नवंबर तक अस्थायी रूप से बंद कर दी है।

Check Also

दिल्ली में आज 35-45 KM प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी धूल भरी आंधी

राजधानी में मंगलवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। ऐसे में धूल भरी आंधी …