Thursday , September 19 2024

शेयर बाजार; सेंसेक्स 550 अंक चढ़ा, निफ्टी 19150 के पार

शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दो दिन की बिकवाली के बाद मजबूती दिखी। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिखे। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सुबह नौ बजकर 36 मिनट पर सेंसेक्स 539.40 (0.84%) अंकों की बढ़त के साथ 64,130.73 के लेवल पर जबकि निफ्टी 165.65 (0.87%) अंक चढ़कर 19,154.80 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। बाजार में चौतरफा खरीदारी दिख रही है। सबसे अधिक आईटी, पीएसयू बैंक और और रियल्टी शेयरों में खरीदारी दिख रही है। इससे पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावअ दिखी थी। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 283 अंक टूटकर 63,591 के स्तर पर बंद हुआ था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में  बदलाव नहीं किए जाने और चेयरमैन जेरोम पॉवेल द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संभावित दौर को समाप्त करने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। फेड ने बुधवार को नीतिगत दरों को 5.25%-5.50% के दायरे में स्थिर रखा, पॉवेल ने कहा कि मुद्रास्फीति नीचे आ रही है।

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस बढ़त के साथ खुले। जबकि टाटा स्टील लगभग 1% नीचे खुला क्योंकि फर्म ने वित्त वर्ष 24 की सितंबर तिमाही में 6,196 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया। वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 47 फीसदी बढ़कर 1,054 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद कंपनी के शेयरों में दो प्रतिशत की बढ़त दिखी। दूसरी तिमाही में 19.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज करने के बाद फिनो पेमेंट्स बैंक के शेयर भी 6% से अधिक की बढ़त के साथ खुले। निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स में 1 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी रही। निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा भी बढ़त के साथ खुले। व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप 100 में 1.34% और स्मॉलकैप 100 में 1.2% की वृद्धि दिखी।

डॉलर के मुकाबले आठ पैसे मजबूत हुआ रुपया

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 83.20 डॉलर पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स, जो छह प्रमुख विश्व मुद्राओं के बास्केट के मुकाबले डॉलर की चाल को ट्रैक करता है, 0.5% गिरकर 106.34 के स्तर पर आ गया।

Check Also

पंजाब: कनाडा में विद्यार्थी अब 40 नहीं 20 घंटे प्रति सप्ताह ही कर पाएंगे काम

कनाडा गए छात्र अब फुल टाइम वर्क नहीं कर पाएंगे। कोरोना के कारण प्रति सप्ताह …