Wednesday , December 25 2024

दो रुपए प्रति लीटर मेहेंगा हुआ अमूल दूध

दिल्ली में अमूल दूध की कीमत में दो रुपए की वृद्धि हुई है। 61 रुपए में एक लीटर मिलने वाला अमूल दूध अब 63 रुपए में एक लीटर मिलेगा। हलांकि अमूल कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दिल्ली के लोग जब सुबह दूध लेने निकले तो दूध के पैकेट पर 61 की जगह 63 रुपए लिखा देखकर चौंक गए। इस त्योहारी सीजन में अमूल दूध के दाम बढ़ाने के बाद दूसरी कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं।  

Check Also

3 बच्चों के साथ मां ने लगाया फंदा, UP के प्रतापगढ़ में मचा कोहराम, जानें महिला ने क्यों उठाया कदम?

UP Pratapgarh Mass Suicide: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में आज एक घर से 4 लाशें …