Wednesday , January 1 2025

Mahakumbh 2025 में होगा Google राज, ऐप से सिक्योरिटी तक सब AI करेगा कंट्रोल

Prayagraj Mahakumbh 2025 Digital India: प्रयागराज महाकुंभ को शुरू होने में सिर्फ 1 महीना बचा है। वहीं डिजिटल सुविधाओं से लेस यह पहला महाकुंभ होने वाला है, जिसमें सुरक्षा से लेकर श्रद्धालुओं को गाइड करने तक का जिम्मा डिजिटल उपकरणों पर होगा।

Prayagraj Mahakumbh 2025 Digital India: प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है। आंकड़ों की मानें तो महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के हिस्सा लेने की संभावना है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए कमर कस ली है। महाकुंभ को सफल बनाने में डिजिटल इंडिया पहल का भी काफी योगदान रहने वाला है। आसान शब्दों में कहें तो नए भारत का महाकुंभ डिजिटल क्रांति का शंखनाद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे?

महाकुंभ ऐप और वेबसाइट

महाकुंभ 2025 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ऐप और वेबसाइट लॉन्च करने वाली है। इस ऐप में एक चैटबॉक्स भी होगा, जिसका नाम SahaAlyak रखा गया है। SahaAlyak 11 भाषाओं में श्रद्धालुओं के बात करेगा। इस चैटबॉक्स की मदद से आप महाकुंभ से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा QR टिकट, इमरजेंसी हेल्पलाइन के लिए अलग-अलग रंग के QR कोड समेत डिजिटल खोया-पाया केंद्र मौजूद रहेगा।

AI कंट्रोल रूम

महाकुंभ 2025 में इस बार AI का भी प्रयोग किया जाएगा। कुंभ में AI से नियंत्रण होने वाले कंट्रोल रूम सेटअप होंगे। वहीं सुरक्षा के लिहाज से महाकुंभ में तकनीकी का भी बड़ा योगदान होगा। सीसीटीवी, ड्रोन, वॉटर ड्रोन, वॉटर ब्रिगेड, चॉपर जैसी चीजों से महाकुंभ की किलेबंदी होगी। महाकुंभ की सुरक्षा चाकचौबंद करने के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा गया है। इन सभी सेक्टरों पर जल, थल और नभ से नजर रखी जाएगी। वहीं मेले में अलग-अलग कोनों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के लिए एकीकृत कमांड सेंटर बनाए जाएंगे।

गूगल से मिलाया हाथ

योगी सरकार ने महाकुंभ मेलाक्षेत्र को 4 महीने के लिए 1 जिला घोषित कर दिया है। ऐसे में मेला प्राधिकरण ने इसे लेकर गूगल से भी हाथ मिलाया है। पहली बार गूगल ने किसी अस्थाई शहर के नेविगेशन को हरी झंडी दिखाई है। इससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए घाट, सड़क और अखाड़ों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। जहां गूगल डिजिटल गाइड का काम करेगा तो वहीं SahaAlyak श्रद्धालुओं का सारथी बनेगा।

 

Check Also

पढ़ाई से लेकर पहली नौकरी तक, सबके चहेते Ratan Tata से जुड़े कुछ फैक्ट्स

Ratan Tata Facts: रतन टाटा न केवल एक सफल कारोबारी थे, बल्कि उन्होंने समाज के …