Tuesday , December 24 2024

यूपी के इन प्रमुख शहरों में घटे पेट्रोल डीजल के दाम

देशभर में आज यानि 15 अक्टूबर के पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार भारत में ईंधन की कीमत तय करती है। यूपी के प्रमुख शहरों लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर और बरेली में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी देखने को मिली है। मेरठ और वाराणसी के रेट में तेजी आई है। आइए जानते हैं यूपी के शहरों में आज पेट्रोल, डीजल के दाम।
तेल कंपनी इंडियन आयल की वेबसाइट के मुताबिक, लखनऊ में शनिवार को पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल 97.49 और डीजल 90.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 96.63 रुपये और डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर है। कानपुर में शनिवार को पेट्रोल 96.27 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, गोरखपुर में पेट्रोल 96.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.58 रुपये प्रति लीटर है। इनके अलावा बरेली में पेट्रोल 96.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.01 रुपये प्रति लीटर है। प्रयागराज में पेट्रोल 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर है। यूपी में LPG गैस 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में 1,090.50 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रही है। ऐसे चेक करें अपने शहर में रेट आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Check Also

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गुजरात से महाकुंभ मेला 2025 जानें वालों के लिए अच्छी खबर; सामने आई ट्रेनों की लिस्ट

Maha Kumbh Mela 2025 Ahmedabad to Prayagraj Trains List: गुजरात से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज …