Tuesday , December 24 2024

42 सेकेंड तक मंडराती रही ‘मौत’, आगरा की यह घटना ‘चमत्कार’ से कम नहीं; दहला देगा Video

Agra Truck Accident Video: उत्तर प्रदेश के आगरा से रूह कंपाने वाला वीडियो सामने आया है। इसे देखकर कई लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। बाइक में टक्कर मारने के बाद 2 युवक ट्रक के बंपर में फंस गए और काफी दूर तक घसीटते चले गए। उसके बाद जो हुआ वो किसी चमत्कार से कम नहीं है।

Agra Truck Accident Video: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक रूह कंपाने वाला वीडियो सामने आया है। हाईवे पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी। पकड़े जाने के डर से ट्रक ड्राइवर भाग निकला, लेकिन हैरानी तो तब हुई जब बाइक सवार दो युवक आगे ट्रक के बंपर में फंस गए। भागने की फिराक में ट्रक ड्राइवर फुल स्पीड में ट्रक भगाने लगा। दोनों युवक मदद की गुहार लगाते हुए ट्रक रोकने की गुजारिश कर रहे हैं। इस हादसे के वीडियो ने लोगों को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है।

चीखते-चिल्लाते रहे युवक

रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्रक के बंपर में फंसे दो लोगों को चीखते-चिल्लाते देखा जा सकता है। बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर भागा चला जा रहा था। दोनों युवक जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे थे। मौत उनके बेहद करीब थी। ऐसे में उनका जिंदा बचकर निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं है।

कैसे रोका गया ट्रक?

वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक ट्रक रोकने की गुहार लगा रहे हैं। मगर ट्रक ड्राइवर ब्रेक लगाने को तैयार नहीं है। आखिर में कुछ गाड़ियों ने ट्रेक को ओवरटेक करते हुए रोकने की कोशिश की। कई लोगों ने ट्रक के सामने ही गाड़ी लगा दी, जिसके कारण ट्रक ड्राइवर को ब्रेक लगाना पड़ गया। गुस्साए लोगों ने ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

जिंदा बचे दोनों युवक

ट्रक रुकने के बाद बंपर में फंसे दोनों युवकों को खींच कर बाहर निकाला गया। इस दौरान उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थीं। काफी दूर से घसीटने के कारण दोनों का पूरा शरीर लहूलुहान हो गया था। लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

ड्राइवर को किया अरेस्ट

आगरा के छत्ता थाना क्षेत्र के एसपी का कहना है कि यह घटना रविवार की रात की है। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Check Also

Upcoming demergers: 2025 में बाजार में होगा बहुत कुछ, इन 5 Demergers पर रहेगी सबकी नजर

Demergers Ahead: शेयर बाजार में लिस्टेड कुछ कंपनियों ने डीमर्जर का ऐलान किया था, जिस …