Wednesday , October 16 2024

छत्तीसगढ़: रेलवे ने फिर 28 ट्रेनों को किया रद, ऐसे चेक करे लिस्ट

रेलयात्रियों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रेलवे ने अब फिर 28 ट्रेनों को रद कर दिया है। नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में खत रेलवे स्टेशन को जोडने और आटो सिगनलिंग सहित नान इंटरलोकिंग के काम के चलते एक से चार अगस्त के बीच इन टे्रनों को रद किया गया है। इस बीच गोंदिया एक्सप्रेस भी छत्तीसगढ़ नहीं आएगी। इसे केवल नागपुर तक ही चलाया जाएगा। इससे पहले भी 12 ट्रेनों को 21 से 24 जुलाई तक रद किया गया था।
दस हजार यात्री प्रभावित एक साथ 28 ट्रेनों के रद होने से पहले से महाराष्ट्र, दिल्ली, टाटानगर, रीवा, विशाखापट्टनम, अमृतसर और राजस्थान के लिए बुकिंग करा चुके यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। रायपुर रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनें रद होने के कारण दस हजार से अधिक यात्रियों को यात्रा रद करनी पड़ी है। रद होने वाली ट्रेनें एक और दो अगस्त को दुर्ग से छूटने वाली दुर्ग-गोंदिया स्पेशल एक और दो अगस्त को गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-दुर्ग स्पेशल एक और दो अगस्त को गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-इतवारी मेमू एक और दो अगस्त को इतवारी से छूटने वाली इतवारी-गोंदिया मेमू एक और दो अगस्त को रायपुर से छूटने वाली रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर एक और दो अगस्त को कोरबा से छूटने वाली कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस एक और दो अगस्त को कोरबा से छूटने वाली इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस एक और दो अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी दो और तीन अगस्त को इतवारी से छूटने वाली इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर दो और तीन अगस्त को इतवारी से छूटने वाली इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस एक अगस्त को रीवा से छूटने वाली रीवा-इतवारी एक्सप्रेस दो अगस्त को इतवारी से छूटने वाली इतवारी-रीवा एक्सप्रेस दो और तीन अगस्त को टाटानगर से छूटने वाली टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस दो और तीन अगस्त को इतवारी से छूटने वाली इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस एक अगस्त को कुर्ला से छूटने वाली कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस एक अगस्त को शालीमार से छूटने वाली शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस एक अगस्त को निामुद्दीन से छूटने वाली विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस दो अगस्त को विशाखापटनम से छूटने वाली विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस एक अगस्त को निजामुद्दीन से छूटने वाली निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस तीन अगस्त को रायगढ़ से छूटने वाली रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस एक अगस्त को अमृतसर से छूटने वाली अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दो अगस्त को कोरबा से छूटने वाली कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एक अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस चार अगस्त को भगत की कोठी से छूटने वाली भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस एक अगस्त को सिकंदराबाद से छूटने वाली सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस दो अगस्त को रायपुर से छूटने वाली रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस एक अगस्त को नांदेड़ छूटने वाली नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस तीन अगस्त को छूटने वाली संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस ये ट्रेनें नहीं जाएंगी गंतव्य तक एक अगस्त को मुंबई से छूटने वाली मुंबई-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी। दो अगस्त को गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी। दो अगस्त को छत्रपति महाराज टर्मिनल से छूटने वाली छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई)-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी। तीन अगस्त को गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई) एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही रवाना होगी।

Check Also

GST काउंसिल की मीटिंग में क्या-क्या हुआ सस्ता? 4 पॉइंट में पढ़ें तमाम बड़े फैसले

GST Council Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की सोमवार को …