Wednesday , October 16 2024

तेजिंदर पाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली में बवाल, सीएम केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी नेताओं का प्रदर्शन

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद बीजेपी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमलावर है.

जमशेदपुर के टाटा स्टील प्लांट में जोरदार धमाका, आग बुझाने का काम जारी

इसे लेकर बीजेपी नेताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, केजरीवाल सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं.

हिरासत में लिए गए बीजेपी नेता

बीजेपी नेता बग्गा की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली बीजेपी के नेता केजरीवाल सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के अलावा तमाम बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया.

जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं ने थामा ‘AAP’ का दामन, संजय सिंह ने BJP पर बोला हमला

इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं को रोका और कुछ नेताओं को हिरासत में भी लिया गया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने ये भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने सिखों का अपमान किया है.

Check Also

दिल्ली: राहत और आफत के बीच दो जुलाई तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट

लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। शनिवार सुबह कई इलाकों में बदरा …