Tuesday , October 29 2024

इस वर्ष अब तक 1439 शस्त्र लाइसेंसों का हुआ निलंबन : जानिए ACS होम अवनीश अवस्थी ने क्या कहा ?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग द्वारा प्रदेश में गैंगेस्टर अधिनियम, शस्त्र अनुज्ञा तथा धारा 107/116 द0प्र0सं0 के अर्न्तगत हुई कार्यवाही की गहन समीक्षा की गयी है। 

दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, श्रीनगर जा रही फ्लाइट पुशबैक के दौरान बिजली के खंभे से टकराई, बाल-बाल बचे यात्री

5150 आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किये

अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि, उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द व समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के अन्तर्गत प्रदेश में वर्ष 2021 से अब तक हुई कार्यवाही की समीक्षा के अनुसार 7924 गैंग चार्ट अनुमोदन के लिये प्रस्तुत किये गये जिनमें से जिलाधिकारियेां द्वारा 7752 गैंग चार्ट में अनुमोदन प्रदान किया गया है। साथ ही 5150 आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किये गये।

1439 शस्त्र अनुज्ञा निलम्बित किये

श्री अवस्थी ने बताया कि लाईसेंसी शस्त्रों के दुरूपयोग की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु इस वर्ष अब तक 2041 शस्त्र अनुज्ञा के विरूद्व निलम्बन/निरस्तीकरण की संस्तुति की गयी, जिनमें से 1659 वाद दर्ज कर 1439 शस्त्र अनुज्ञा निलम्बित किये गये।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेताओं के बीच हाथापाई : शुभेंदु अधिकारी समेत BJP के पांच विधायक सस्पेंड

अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि प्रदेश में शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु धारा 107/116 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत इस वर्ष अब तक हुई कार्यवाही की भी गहन समीक्षा की गयी। धारा 116(3)/117 के अन्तर्गत 232971 वादों मे 1199828 व्यक्तियों को पाबन्द किया गया। साथ ही 306 व्यक्तियों द्वारा पाबन्द किये जाने के बावजूद भी शांति भंग करने पर नियमानुसार कार्यवाही की गई है तथा 32 व्यक्तियों के मुचलकें व बन्धपत्र जब्त कर वसूली प्रमाण पत्र जारी किये गये।

Check Also

IPhone रिसीव किया…पैसे न देने पड़े इसलिए डिलीवरी बॉय मार दिया, जानें कहां अंजाम दी गई वारदात?

Lucknow Man killed Delivery Boy for iPhone: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वैसे तो सूबे की …