Sunday , May 19 2024

कानपुर ऑउटर पुलिस ने तोड़ी अवैध शराब कारोबार की कमर, भारी मात्रा में बोतलें और ढक्कन बरामद

कानपुर। योगी आदित्यनाथ की 2.0 की शुरूआत होते ही कानपुर जिले पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. भादवि थाना साढ में वॉछित अभियुक्त संजय यादव नि0 विनगवॉ जनपद कानुपर देहात से पूछताछ के पश्चात क्यूआर कोड व शराब के बोतल के ढक्कन के अवैध कारोबार के बारे में सूचना प्राप्त हुयी थी, इस सूचना को एसटीएफ आबकारी व अन्य विभागो से शेयर किया गया तथा उनसे समन्वय स्थापित करते हुये अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन के परर्वेक्षण मे टीमे गठित की
गयी।

इसी क्रम में दिनांक 25.03.2022 को थाना महाराजपुर जनपद कानपुर आउटर में मु0अ0सं0 99/2022 धारा 420/467/468/471 भादवि दर्ज हुआ। जिसमें राजीव कुमार गुप्ता पुत्र रामबहादुर नि0 सुजौली थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से अंग्रेजी शराब के ढक्कन एवं बारकोड भारी मात्रा में बरामद हुये थे जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक आउटर द्वारा पूर्व मे पीसी की जा चुकी है

वहीं पुलिस टीम द्वारा पहले मुकेश मित्तल व वीरेन्द्र कुमार उपरोक्त की फैक्ट्री पर छापा मारा गया तो फैक्ट्री से 25 बडे प्लास्टिक के पैकिट जिसमें अंग्रेजी व देशी शराब के भिन्न-भिन्न ब्राण्डों के ढक्कन व बार कोड जो संख्या में करीब 10 लाख है तथा भारी मात्रा मे बार कोड के रैपर बरामद हुए। उपरोक्त दोनो अभियुक्तों से बरामद ढक्कनों व बार कोड बनाने का आधिकारिक प्रपत्र तलब किये तो नही दिखा सके तथा फर्जी होना बताया एवं मषीनों के सम्बन्ध में भी कोई प्रपत्र नही दिखा पाये। फैक्ट्री में लगी छोटी व बडी 16 मषीनों को एवं बरामद माल को कब्जा पुलिस में लिया गया।

कुल अुनमानित कीमत

बरामद अंग्रेजी व देशी शराब के ढक्कन व बारकोड एवं मशीनों के उपकरणों की कीमत करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपये है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

1.वीरेन्द्र कुमार राय पुत्र श्रीराय निवासी 136 गली नं0-4 पंजाबी बस्ती घाटी रोड थाना आनन्द पर्वतदिल्ली 110005 उम्र 42 वर्ष
2.मुकेष कुमार मित्तल पुत्र पुष्कर राज मित्तल निवासी बीएच 74 ईस्ट शालीमार बाग थाना शालीमार बागदिल्ली।
3.अषोक कुमार पुत्र स्व0 राम स्वरूप सिंह निवासी ए 471 शास्त्रीनगर दिल्ली उम्र 52 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण

  1. मु0अ0सं0 99/2022 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना महाराजपुर कानपुर नगर।

बरामदगी

  1. प्लास्टिक के 41 बडे बोरों में देषी शराब के ढक्कन
  2. प्लास्टिक के 18 बडे बोरा में अंग्रेजी शराब के ढक्कन
  3. प्लास्टिक के 40 बडी बोरी में ढक्कन के वासर।
  4. अवैध शराब के ढक्कनों की फैक्ट्री की छोटी बडी 16 मषीन व अन्य उपकरण।

डिप्टी एसपी सृष्टी सिंह
थानाध्यक्ष श्री सतीष राठौर
उ0नि0श्री पवन तिवारी
उ0नि0श्री मो0 आरिफ
उ0नि0श्री शुभम सिंह
उ0नि0श्री सचिन सिरोही
उ0नि0श्री प्रमोद कुमार थाना सांढ
हे0का0 अनमोल तिवारी
का0 रणजीत राजपूत
का0 आलोक कुमार
म0आरक्षी निक्की मलिक

सर्विसलांस टीम

उ0नि0श्री पंकज सिंह
का0 राज बहादुर सिंह
का0 लवकुष मिश्रा
का0 राकेष कुमार

आबकारी टीम

  1. निरीक्षक बेबी चांद खान,आबकारी सेक्टर 11 कानपुर
  2. निरीक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह, आबकारी सेक्टर 02 कानपुर

अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा उक्त कार्रवाई/बरामदी पर एक लाख रूपये का पुरस्कार व पुलिस महानिदेशक उप्र लखनऊ द्वारा एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया

Check Also

देश में सबसे गर्म रहा आगरा… 46.9 पहुंचा पारा, यूपी लू की चपेट में

मौसम की तपिश ने शुक्रवार को अपना असर दिखाया और प्रदेश में कहीं-कही लू चली …