Monday , October 28 2024

दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, श्रीनगर जा रही फ्लाइट पुशबैक के दौरान बिजली के खंभे से टकराई, बाल-बाल बचे यात्री

नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. सोमवार सुबह दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाईस जेट के एक यात्रियों से भरे विमान के विंग्स का एक हिस्सा पुश बैक होते समय एक बिजली के खंभे से टकरा गया.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेताओं के बीच हाथापाई : शुभेंदु अधिकारी समेत BJP के पांच विधायक सस्पेंड

सभी यात्रियों को दूसरे विमान से रवाना किया गया है. किसी को चोट नहीं आई है. स्पाईस जेट की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं.


श्रीनगर जा रही फ्लाइट बिजली के खंभे से टकराई

स्पाइसजेट प्रवक्ता के जारी किए गए बयान के मुताबिक आज स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 160 दिल्ली और जम्मू के बीच संचालित होने वाली थी. पुश बैक के दौरान राइट विंग ट्रेलिंग एज एक पोल के निकट संपर्क में आ गया, जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ. उड़ान को संचालित करने के लिए एक रिप्लेसमेंट एयरक्राफ्ट की व्यवस्था की गई.

UP: नव निर्वाचित विधायकों के साथ सीएम योगी ने ली शपथ, विधानसभा में अखिलेश-योगी की मुलाकात

रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक्त ये घटना हुई उस समय विमान पैसेंजर टर्मिनल से रनवे की ओर बढ़ रहा था. घटना में विमान और बिजली का पोल दोनों क्षतिग्रस्त हो गए. इस दुर्घटना के बाद विमान को वापस वे में लाया गया और यात्रियों को दूसरे विमान में बिठाया गया.

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कोई यात्री घायल नहीं हुआ, हालांकि विमान का राइट विंग को जरूर नुकसान पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि विमान को दिल्ली से सुबह 9.20 बजे रवाना होना था.

लखनऊ कोर्ट में मुख्तार अंसारी की हुई पेशी, कई मामले में आरोप तय, 8 अप्रैल को दोबारा होगी सुनवाई

Check Also

दिल्ली: राहत और आफत के बीच दो जुलाई तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट

लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। शनिवार सुबह कई इलाकों में बदरा …