Monday , May 20 2024

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेताओं के बीच हाथापाई : शुभेंदु अधिकारी समेत BJP के पांच विधायक सस्पेंड

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीरभूम हिंसा पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और BJP के विधायक आपस में भिड़ गए.

UP: नव निर्वाचित विधायकों के साथ सीएम योगी ने ली शपथ, विधानसभा में अखिलेश-योगी की मुलाकात

जिसके बाद BJP के पांच विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया. सस्पेंड होने वाले विधायकों में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी शामिल हैं. बंगाल विधानसभा में बजट सत्र का आज आखिरी दिन था.

कौन-कौन से नेता हुए सस्पेंड

शुभेंदु अधिकारी
मनोज टिग्गा
शंकर घोष
दीपक बरमन
नरहरी महतो

बीरभूम मामले पर चर्चा के दौरान TMC ने खोया आपा- BJP

बीजेपी ने दावा किया है कि जब पार्टी ने बीरभूम मामले पर चर्चा की मांग की, तो टीएमसी के विधायकों ने आपा खो दिया और हाथापाई की. इस दौरान बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के साथ मारपीट की गई. हंगामे बढ़ने के बाद बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

Goa:प्रमोद सावंत लगातार दूसरी बार बने गोवा के मुख्‍यमंत्री, पीएम मोदी और नड्डा समेत कई नेता रहे मौजूद

कहा जा रहा है कि हाथापाई में टीएमसी के विधायक आसित मजूमदार को भी कथित तौर पर नाक पर चोट आई है. सदन से वॉकआउट के बाद बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर भी विरोध-प्रदर्शन किया.

बीजेपी विधायकों के कपड़े फाड़े गए- शुभेंदु अधिकारी

नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि सदन के अंदर बीजेपी विधायकों के साथ मारपीट की गई और वेल में प्रदर्शन के दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स ने धक्का भी दिया और उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए. सदन में हाथापाई का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो को बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.

सीएम योगी ने गोवा के सीएम को दी बधाई, कहा- ‘गोवा आगे भी निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा’

Check Also

त्रिपुरा से सोने की तस्करी को बीएसएफ ने किया नाकाम

त्रिपुरा राज्य में सीमा पार तस्करी के खतरे के खिलाफ लड़ाई में, सीमा सुरक्षा बल …