Wednesday , January 8 2025

Rajya Sabha Election 2022: 6 राज्यों की 13 राज्यसभा सीटों पर 31 मार्च को होगा चुनाव

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने राज्यसभा का आगामी 31 मार्च को 6 राज्यों की 13 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है. इसके असम में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है. राज्य की दो सीटें रानी नाराह और रिपुन बोरा रिटायर हो रहे हैं.

चुनाव नतीजों से पहले कैप्टन अमरिंदर ने की अमित शाह से मुलाकात, कही ये बात

वहीं हिमाचल प्रधेश में आनंद शर्मा, एके एंटनी और एमवी श्रेयम्स कुमार और सोम प्रसाद के 2 अप्रैल को रिटायर होंगे. इसके अलावा नागालैंड में केजी केन्ये, त्रिपुरा में श्रीमती झरना दास वैध्य का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है.

वहीं पंजाब में सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजव, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह ढुलो 9 अप्रैल 2022 को रिटायर होंगे.

यूक्रेन-रूस जंग के बीच चीन मध्यस्थता को तैयार, तीसरे दौर की वार्ता से पहले बीजिंग ने दिया ये बड़ा बयान

Check Also

अलविदा मनमोहन सिंह! पूर्व PM की अंतिम विदाई पर 7 ताजा अपडेट्स

Former PM Manmohan Singh Last Rites: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आखिरी दर्शन …