Friday , May 17 2024

Russia Ukraine War: रूस का हमला तेज हुआ, यूक्रेन में घुसे टैंक, कई शहरों में एयरपोर्ट पर हमला, 7 लोगों की मौत की भी खबर

Russia Ukraine War: रूस ने गुरुवार को यूक्रेन से जंग का ऐलान कर दिया. राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन की सेना को सरेंडर करने के लिए कहा. उसने साफ किया कि उसका मकसद यूक्रेन पर कब्जा नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया ने और बढ़ाए प्रतिबंध

रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले के बाद गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने रूस पर प्रतिबंधों की दूसरी सूची जारी की. दूसरे चरण में कई प्रतिबंध लगाए गए हैं.

प्रतापगढ़ में सीएम योगी ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- सपा का मतलब समाज में भय व्याप्त करना

रूसी हमले में 7 की मौत!

रूस के हमले से यूक्रेन में मौत की खबर आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के हमले की वजह से 7 लोगों की जान गई है, जबकि 9 लोग घायल हैं.

यूक्रेन में घुसे रूसी टैंक

मिसाइल से हमले के बाद रूस ने यूक्रेन में अब टैंक से भी हमला शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के मारियुपोल (Mariupol) शहर में कई टैंक घुसे हैं. वहां एयरपोर्ट के पास धुआं निकलने की भी खबर आई है. यूक्रेन के दूसरे शहरों में भी एयरपोर्ट पर हमले की खबर है.

यूएन ने कहा- रूस सेना ले वापस

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद गुरुवार को  यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रूस से जंग रोकने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि ‘रूस के राष्ट्रपति पुतिन मानवता के नाम पर अपनी सेना को रूस वापस ले जाएं. यह विवाद अब खत्म होना चाहिए.’

यूपी चुनाव में अखिलेश यादव ने किया जीत का दावा : कहा- सपा-गठबंधन सरकार को सशक्त बनाने के लिए जनता वोट डालने को उत्साहित

क्यूबा ने की अमेरिका की खिंचाई

रूस के सहयोगी क्यूबा ने यूक्रेन संकट पर अमेरिका की नीतियों की खिंचाई की है. क्यूबा के विदेश मंत्री ने रूस की सीमाओं पर नाटो के प्रगतिशील विस्तार की भी निंदा की.

भारत ने जारी की एजवाइजरी

रूस के हमले के बाद से यूक्रेन में पैदा हुए हालात पर यूक्रेन में भारत के दूतावास की ओर से वहां रह रहे नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि यूक्रेन की स्थिति काफी अनिश्चित है, इसलिए शांत रहें और जहां भी हैं सुरक्षित रहें.

राजधानी कीव में अफरातफरी

रूस के हमले के बाद से यूक्रेन की राजधानी कीव में अफरातफरी का माहौल है. लोग शहर छोड़कर भाग रहे हैं. अचानक रोड पर हैवी ट्रैफिक आ गया है. इससे कई सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है.

इटली ने की रूस की निंदा

इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैघी ने गुरुवार को यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा की. उन्होंने इस हमले को अनुचित बताते हुए कहा कि, ‘हम एकता और दृढ़ संकल्प के साथ तुरंत जवाब देने के लिए यूरोपीय और नाटो सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं’.

रूस ने यूक्रेन के खिलाफ दिया सैन्य कार्रवाई का आदेश, भारत ने यूएन में की शांति की अपील

हम जवाब देंगे – बोरिस जॉनसन

रूस के हमले पर इंग्लैंड के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा है कि इंग्लैंड और उसके सहयोगी देश इस हमले का मजबूती से जवाब देंगे.

एयरपोर्ट पर अटैक का वीडियो

पश्चिमी यूक्रेन के इवानो-फ्रैंकिव्स्क में एयरपोर्ट पर मिसाइल से हमले का वीडियो आया सामने.

यूक्रेन के एयरबेस को नष्ट करने का दावा

रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के एयरबेस, एयर डिफेंस को नष्ट कर दिया है.

एक साथ 30 देश कर सकते हैं रूस पर हमला

रूस के हमले के बाद NATO रूस के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, NATO के 30 सदस्य देशों की ओर से रूस पर हमला करने की बात सामने आ रही है. NATO रूस के खिलाफ आर्टिकल-4 का इस्तेमाल कर सकता है.

Russia Ukraine conflict: यूक्रेन में आपातकाल लागू, रूसी आक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच सुरक्षा परिषद ने दी मंजूरी

यूक्रेन नेशनल गार्ड का HQ नष्ट

रूस की सेना की ओर से दावा किया गया है कि उसने यूक्रेनी नेशनल गार्ड के मुख्यालय को नष्ट कर दिया गया है. यूक्रेनी सेना में बहुत अधिक लोग हताहत हुए हैं. रूसी हमले से यूक्रेन में लगातार नुकसान की खबरों के बीच NATO ने आपात बैठक बुलाई है.

भारत का रुख तटस्थ – विदेश राज्य मंत्री

विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने कहा कि, भारत का रुख तटस्थ है. हम शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद करते हैं.

Nawab Malik Arrested: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ED ने किया गिरफ्तार

Check Also

रामचरितमानस, पंचतंत्र, सहृदयलोक-लोकन बने यूनेस्को ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड एशिया-पैसिफिक’ रजिस्टर का हिस्सा

रामचरितमानस रामचरितमानस, पंचतंत्र और सह्रदयालोक-लोकन को ‘यूनेस्को की मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड एशिया-पैसिफिक रीजनल रजिस्टर’ …