Wednesday , January 1 2025

सपा ने घोषित किए 4 प्रत्याशी : कुर्सी से फरीद महफूज़ किदवई, दरियाबाद से अरविंद सिंह गोप को बनाया उम्मीदवार

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी सत्ता पाने की कवायद में जुटी है। समाजवादी पार्टी ने बाराबंकी जिले के 4 प्रत्याशी घोषित किये हैं।

राजपथ पर यूपी की झांकी : Kashi Vishwanath Dham की दिखी झलक

सपा ने चार प्रत्याशी किए घोषित

  • रामनगर से राकेश वर्मा
  • कुर्सी से फरीद महफूज़ किदवई
  • दरियाबाद से अरविंद सिंह गोप
  • जैद्पूर से विधायक गौरव रावत

कुर्सी से फरीद महमूद किदवई सपा प्रत्याशी, रामनगर से बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र और पूर्व मंत्री राकेश वर्मा और दरियाबाद से पूर्व मंत्री अरविंद सिंह ‘गोप’ के साथ ही जैद्पूर से विधायक गौरव रावत को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

अखिलेश यादव ने की अपील : कहा- अमर जवान ज्योति की स्मृति में 26 जनवरी को सभी जलाएं एक लौ

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …