Wednesday , January 1 2025

Goa Election : भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जानें किसे कहां से मिला टिकट

नई दिल्ली। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों की चुनावी तैयारियां अंतिम दौर में है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव की 40 सीटों के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है।

सूचना निदेशक श्री शिशिर ने दी 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

इस बार भाजपा ने 6 नामों पर मुहर लगा दी है। इस लिस्ट में एक महिला प्रत्याशी को भी शामिल किया गया है। इससे पहले भाजपा ने पहली लिस्ट में 34 लोगों के नाम फाइनल किए थे।

इन 6 उम्मीदवारों को मिला है चुनावी टिकट

बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर भाजपा ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की। इस नई लिस्ट में भाजपा ने 6 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई है। इन नामों में राजेश तुलसीदास पाटनेकर, जोसेफ रॉबर्ट, एंटोनियो फर्नांडीज, जनिता पांडुरंग मेडकेलकर, नारायन जी नायक और एंटोनी बारबोस के नाम शामिल हैं।

अखिलेश यादव ने की अपील : कहा- अमर जवान ज्योति की स्मृति में 26 जनवरी को सभी जलाएं एक लौ

पहली सूची में 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए थे

इससे पहले भाजपा ने पहली लिस्ट में 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए थे। सीएम प्रमोद सावंत सांखली से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा गोवा चुनाव के लिए अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। इन नामों में पूर्व सीएम और दिवगंत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल का नाम नहीं है।

गौरतलब है कि, आगामी 14 फरवरी को गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जबकि 10 मार्च को मतों की गणना की जाएगी।

73वां गणतंत्र दिवस : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने दी शुभकामनाएं

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …