Thursday , November 30 2023

राजपथ पर यूपी की झांकी : Kashi Vishwanath Dham की दिखी झलक

नई दिल्ली। आज भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राजपथ पर यूपी की झांकी की खास झलक देखने को मिली। बता दें कि इस बार देश के सिर्फ 12 राज्यों की झांकियां परेड में शामिल हुई। इनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मेघालय, गुजरात, गोवा, हरियाणा, उत्तराखंड, कर्नाटक, हरियाणा और जम्मू कश्मीर की झांकी शामिल हैं।

Republic day: राजपथ पर नजर आया भारत का ‘पावर हाउस’, परेड में दिखी होवित्जर तोप से लेकर वॉरफेयर की झलक

राजपथ पर यूपी की झांकी

उत्तर प्रदेश की झांकी में काशी विश्वनाथ धाम गलियारे की झलक देखने को मिली। ये झांकी 75 वर्ष की उपलब्धियों पर केंद्रित है। साथ ही इसमें कौशल विकास और रोज़गार की भी झलक मिली।

73वां गणतंत्र दिवस की धूम : अपर मुख्य सचिव सूचना डॉ. नवनीत सहगल ने दी शुभकामनाएं

Check Also

ईरान के नजदीक रहस्यमयी तरीके से बंद हो रहा हवाई जहाजों का जीपीएस सिग्नल..

बीते दिनों तो एक विमान जीपीएस सिग्नल में गड़बड़ी के चलते बिना इजाजत ईरान की …