Tuesday , October 22 2024

सीएम योगी ने लिया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण समारोह का जायजा, तीन दिनों तक दिखेगा उत्सव जैसा माहौल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के दौरान होने वाले समारोह पर शनिवार को सीएम योगी की मुहर लग गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को कॉरिडोर का लोकार्पण करने आ रहे हैं। इस दौरान तीन दिनों तक काशी में उत्सव जैसा नजारा देखने को मिलेगा। हर वार्ड से कीर्तन मंडली सुबह-सुबह निकलकर अलग-अलग मुहल्लों में भजन-कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बनाएगी

लोकार्पण के साथ ही ‘भव्य काशी दिव्य काशी’ के नाम से एक महीने तक चलने वाले आयोजन की शुरुआत होगी। इस दौरान भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन, देश के सभी महापौर का सेमिनार, वाराणसी में ही योगी कैबिनेट की बैठक समेत तमाम आयोजन किये जाएंगे। पूरे महीने रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से विशेष ट्रेनों का संचालन वाराणसी के लिए होगा, ताकि लोग बनारस आकर भव्य और दिव्य काशी का नजारा ले सकें।     

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी पहुंचे और कॉरिडोर लोकार्पण के दौरान होने वाले आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा के बाद विश्वनाथ कॉरिडोर भी पहुंचे।समीक्षा के दौरान अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद 14, 15 व 16 दिसंबर को काशी के प्रत्येक घरों में बाबा का विशेष प्रसाद एवं धाम के इतिहास से संबंधित कॉफी टेबल बुक हर हालत में पहुंच जाए। 

Check Also

यूपी का सबसे छोटा एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा न्यू नोएडा, इन जिलों को होगा फायदा

UP New Expressway: जेवर एयरपोर्ट का विस्तार करने के लिए लगातार नई योजनाएं चलाई जा …