मुबंई। बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को मुंबई क्राइम ब्रांच ने अपने हिरासत में ले लिया है. इससे पहले अदालत ने वाजे को 6 नवंबर तक पुलिस की हिरासत में भेजे जाने का निर्देश दिया था.
धमकी भरी चिट्ठी के बाद यूपी में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशनों-मंदिरों की बढ़ाई गई सुरक्षा
सचिन वाजे के खिलाफ वसूली का केस दर्ज
बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के खिलाफ उपनगर गोरेगांव में वसूली का केस दर्ज है. इस मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह भी आरोपी हैं. वाजे एंटीलिया और मनसुख हिरन हत्या मामले में नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद थे.
जिन्ना की तारीफ पर भड़के सीएम योगी, बोले- देश के सामने माफी मांगे अखिलेश यादव
सहायक पुलिस निरीक्षक वाजे को उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास ‘एंटीलिया’ के पास एक संदिग्ध वाहन खड़ा पाये जाने से जुड़े मामले में गिरफ्तार किये जाने के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. वाहन से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी.
परमबीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
गोरेगांव पुलिस थाने में दर्ज वसूली के मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने विशेष अदालत से वाजे को हिरासत में देने की मांग की थी. इसी केस में परमबीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.
भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को ऑस्ट्रेलिया ने दी मंजूरी, अब बिना रोक-टोक यात्रा कर सकेंगे यात्री
बता दें कि शिकायतकर्ता केतन तन्ना ने आरोप लगाए थे कि, जब परमबीर सिंह जनवरी 2018 से फरवरी 2019 के बीच ठाणे के पुलिस आयुक्त थे तो आरोपी ने वसूली रोधी प्रकोष्ठ के कार्यालय में उन्हें तलब कर सवा करोड़ रुपये की उगाही की थी और उन्हें गंभीर आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी दी थी.